हरदोई: जिले के कोतवाली शहर अन्तर्गत रेलवे गंज में रियल एस्टेट कारोबारी अभिलाष अस्थाना ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से घर में कोहराम मच गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक कारोबार में घाटा होने के चलते रियल एस्टेट कारोबारी काफी समय से परेशान था, इस कारण उसने गोली मारकर खुदकुशी की है.
रियल एस्टेट कारोबारी की मौत का मामला जिले के कोतवाली शहर इलाके के रेलवे गंज का है. यहां रियल एस्टेट कारोबारी अभिलाष अस्थाना ने अपने घर के अंदर तमंचे से कनपटी पर सटाकर गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आत्महत्या की घटना से पूरे घर में कोहराम मच गया. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल की जांच की.
अभिलाष अस्थाना रियल स्टेट के कारोबारी थे और उन्होंने अपना काफी रुपया रियल एस्टेट के कारोबार में निवेश कर रखा था. धंधे में छाई मंदी और रुपया फंसने के चलते वह काफी दिनों से परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने अपने घर के अंदर तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई