ETV Bharat / state

पुलिस की लापरवाही से रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, दुष्कर्म के वायरल वीडियो की धमकी से थी परेशान - हरदोई में आत्महत्या के मामले

हरदोई के अतरौली थाना (atrauli thana jila hardoi) क्षेत्र में मंगलवार को एक रेप पीड़िता ने पुलिस की लापरवाही के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

etv bharat
अतरौली थाना हरदोई
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 2:28 PM IST

हरदोई: जिले के अतरौली थाना (atrauli thana jila hardoi) क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के चलते मंगलवार को एक रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि पीड़िता दुष्कर्म के आरोपी की धमकी से परेशान थी. इसके चलते उसने खुदखुशी कर ली. मरने से पहले पीड़िता एक सुसाइड नोट भी लिख गई. इसमें स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है.

मामला अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव के एक युवक के दुष्कर्म करने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पीड़िता ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इस नोट में एक युवक पर दुष्कर्म करने के बाद बनाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही गई है.

मामले के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी

बता दें कि एक माह पूर्व दुष्कर्म के आरोपी द्वारा पीड़िता की चाची पर जानलेवा हमला भी किया गया था. इसमें पुलिस पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया गया है. वीडियो वायरल करने की धमकियों और न्याय न मिलने से परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या करने की बात अपने सुसाइड नोट में लिखी है. फिलहाल मृतिका के भाई द्वारा मामले की नामजद तहरीर दी गई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतिका की चाची पर हुए जानलेवा हमले में आरोपी के ऊपर कोई कार्रवाई न होने के आरोपों की जांच की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कंपनी की एक ही पानी बोतल पर दो-दो एक्सपाइरी डेट, प्रशासन ने किया सीज

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर अग्रिम कार्रनाई की जा रही है. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पुलिस पर लगाए गए आरोपों के आधार पर तथ्यों की जांच की जा रही है. अगर पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हरदोई: जिले के अतरौली थाना (atrauli thana jila hardoi) क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के चलते मंगलवार को एक रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि पीड़िता दुष्कर्म के आरोपी की धमकी से परेशान थी. इसके चलते उसने खुदखुशी कर ली. मरने से पहले पीड़िता एक सुसाइड नोट भी लिख गई. इसमें स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है.

मामला अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव के एक युवक के दुष्कर्म करने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पीड़िता ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इस नोट में एक युवक पर दुष्कर्म करने के बाद बनाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही गई है.

मामले के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी

बता दें कि एक माह पूर्व दुष्कर्म के आरोपी द्वारा पीड़िता की चाची पर जानलेवा हमला भी किया गया था. इसमें पुलिस पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया गया है. वीडियो वायरल करने की धमकियों और न्याय न मिलने से परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या करने की बात अपने सुसाइड नोट में लिखी है. फिलहाल मृतिका के भाई द्वारा मामले की नामजद तहरीर दी गई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतिका की चाची पर हुए जानलेवा हमले में आरोपी के ऊपर कोई कार्रवाई न होने के आरोपों की जांच की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कंपनी की एक ही पानी बोतल पर दो-दो एक्सपाइरी डेट, प्रशासन ने किया सीज

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर अग्रिम कार्रनाई की जा रही है. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पुलिस पर लगाए गए आरोपों के आधार पर तथ्यों की जांच की जा रही है. अगर पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.