हरदोई: कोरोना वायरस के चलते लेकर पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद बड़े पैमाने पर दिल्ली और अन्य प्रदेशों से तमाम लोग अपने घरों के लिए वापस लौट रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने तहसीलदार और एसडीएम की निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं, जहां बाहर से अपने घर लौट रहे इन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
बाहरी प्रदेशों और जिलों से पलायन कर रहे लोगों को देखते ही जनपद में एसडीएम के नेतृत्व में सभी तहसीलों में प्राथमिक विद्यालयों, सामुदायिक भवन, निजी कॉलेजों और संस्थानों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से लौटे लोगों के लिए स्वास्थ्य टीम रोज इनका परीक्षण करेगी. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी यहां उपलब्ध रहेंगे.
जिले में बाहर से आए लोगों की लगातार हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जा रही है, चिकित्सक लगातार उन्हें क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दे रहे हैं, बाहर से अपने घर लौटे लोगों को इन्हीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके साथ ही कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की पहचान की जा सके. क्वॉरेंटाइन रहने वाले लोग 14 दिनों तक स्वस्थ रहे और उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए तो उन्हें 14 दिनों के बाद उनके घर भेज दिया जाएगा.
बाहर से लौटे लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं और इन्हें संचालित कराया जा रहा है. इन लोगों को चिन्हित कर इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. ये लोग 14 दिनों तक यह यहां रहेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार उनकी रोजाना निगरानी करेगा. इनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.
पुलकित खरे, जिलाधिकारी हरदोई