हरदोई: जिले में राजघाट मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग को लेकर तहसील बिलग्राम के लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने किसानों की समस्याओं का निराकरण और क्षेत्रों के विकास की मांग की, जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
राजकीय मेला घोषित करने की मांग
- राजघाट मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग को लेकर तहसील बिलग्राम के लोगों प्रदर्शन कर रहे हैं.
- पूरे भारतवर्ष में सिर्फ मां गंगा पांच जगह ही दक्षिण मुखी यानि उत्तरायण हैं.
- पांचों स्थल ऋषि मुनियों की तपस्थली रहे हैं और इसका में पुराणों में वर्णन मिलता है.
- राजघाट पर माघी पूर्णिमा से लेकर पौष पूर्णिमा तक लगातार 15 स्नान और प्रदेश स्तर पर उल्लास के साथ मनाया जाते हैं.
- प्रदेश ही नहीं बल्कि कई प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बनते हैं.
- सरकार से लोगों की मांग है कि राजघाट मेले को राजकीय मेला घोषित करे, जिससे वृहद स्तर पर होने वाला अवैध बालू खनन बंद हो.
- किसानों की महत्वपूर्ण समस्याओं का निराकरण हो और आसपास के क्षेत्र का विकास भी होगा.
इसे भी पढ़ें- गरीब रथ एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
राजघाट को राजकीय मेला घोषित करवाने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. मांग की है कि राजघाट के मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाए, जिसका पुराणों में वर्णन मिलता है. यह एक पौराणिक घाट है जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं, लेकिन यह बदहाली का शिकार है.
-आकाश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, सनातन महासभा