हरदोई: जिले की प्रतिभाओं को उभारने के लिए रसखान सांस्कृतिक समिति का गठन किया गया है जो प्रत्येक शनिवार को रसखान प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन करायेगी. यहां हर शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे न सिर्फ लोगों का मनोरंजन होगा बल्कि प्रतिभाओं को निखरने का मौका भी मिलेगा.
रसखान सांसकृतिक समिति का गठन-
- रसखान प्रेक्षागृह को पहचान दिलाने के लिये जिलाधिकारी ने रसखान समिति का गठन किया.
- समिति के माध्यम से जनपद और अन्य स्थानों के कलाकारों को जोड़ा जा सकता है.
- प्रत्येक शनिवार को तरह तरह के विधा के कार्यक्रम आयोजित होंगे.
- हर महीने आयोजित कार्यक्रम का एक कैलेंडर भी जारी किया जाएगा.
- कला, नृत्य, गीत संगीत फोटोग्राफी के क्षेत्र में ग्रामीणों के प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा.
- मंच के अभाव में जी रहे कला प्रेमियों के लिये अपनी कला निखारने का यह अच्छा मोका होगा.
रसखान प्रेक्षागृह को सांस्कृतिक हब के रूप में विकसित किया गया है. इसकी एक रसखान समिति बनाई गई है जिसके सदस्य हर महीने यहां पर रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराएंगे. कार्यक्रम में भजन, संध्या वाद विवाद, प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य और फोटोग्राफी का आयोजन किया जाएगा. जिससे न सिर्फ जिले की बल्कि जिले के बाहर की प्रतिभाओं को भी निखरने का मौका मिलेगा.
-पुलकित खरे, जिला अधिकारी