ETV Bharat / state

हरदोई में जुलूस-ए-मोहम्मदी में दिखी वतन की मोहब्बत और कौमी एकता की मिसाल

यूपी के हरदोई में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान कौमी एकता की मिसाल पेश की गई. जुलूस के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तकबाल किया.

वतन की मोहब्बत और कौमी एकता की मिसाल.
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 7:46 AM IST

हरदोई: जिले में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान कौमी एकता की मिसाल पेश की गई. जुलूस के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तकबाल किया और उनका जोरदार स्वागत किया. कस्बे में निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी नारों के बीच वतन की मोहब्बत और कौमी एकता की शानदार मिसाल देखने को मिली.

फहराया गया तिरंगा.
पैगम्बर साहब का जन्मदिन
कौमी एकता की मिशाल की यह तस्वीरें हरदोई जिले के कस्बा संडीला की हैं, जहां पैगम्बर साहब के जन्मदिन के मौके पर निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी का श्री महावीर झंडा मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने स्वागत किया. जुलूस के इस्तकबाल के मौके पर शैलेश अग्निहोत्री ने जुलूस के जिम्मेदारों को माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर पैगम्बर साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

फहराया गया तिरंगा
इस मौके पर दोनों समुदाय को एक साथ देख अमन पसंद लोगों ने काफी सुकून महसूस किया. जुलूस में मजहब के साथ ही वतन जिंदाबाद के नारे लगे. जुलूस में हरे झंडों के साथ ही तिरंगे झंडे भी शान से लहराए. जुलूस की अगवानी तिरंगे झंडे ने की. बस अड्डे चौराहे पहुंचकर नौजवानों ने अमर जवान चौक पर तिरंगा फहराकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

गौसिया मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस
छोटा चौराहा स्थित गौसिया मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस मंडई मूसेपुर होते हुए दरगाह होकर दोपहर को छोटा चौराहा पहुंचा, जहां से मुख्य मार्ग होते हुए उन्नाव तिराहे से मुड़कर किसान टोला स्थित मदरसा अमजदिया में जुलूस का समापन हुआ.

सुबह तक चले जुलूस
कुछ जुलूस झाड़ीशाह दरगाह पहुंचे, जहां जायरीनों के लिए खाने पीने का इंतजाम किया गया था. इससे पूर्व रात में कस्बे में जगह-जगह सजावट की गई. घरों और मस्जिदों पर रोशनी के अलावा मिलाद के कार्यक्रम हुए. वहीं रात में पुरानी तहसील स्थिर बेगम साहब की मस्जिद से परचमे मोहम्मदी का कदीमी जुलूस उठा, जो शहर के अलग-अलग मोहल्लों में घूमने के बाद सुबह वापस मस्जिद में समाप्त हुआ.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. कई थानों की फोर्स के अलावा एसडीएम और सीओ पूरे जुलूस के दौरान काफी सक्रिय रहे.


इसे भी पढ़ें:-
हरदोई में डेंगू से एक की मौत, 110 के पार हुई मरीजों की संख्या

हरदोई: जिले में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान कौमी एकता की मिसाल पेश की गई. जुलूस के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तकबाल किया और उनका जोरदार स्वागत किया. कस्बे में निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी नारों के बीच वतन की मोहब्बत और कौमी एकता की शानदार मिसाल देखने को मिली.

फहराया गया तिरंगा.
पैगम्बर साहब का जन्मदिन
कौमी एकता की मिशाल की यह तस्वीरें हरदोई जिले के कस्बा संडीला की हैं, जहां पैगम्बर साहब के जन्मदिन के मौके पर निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी का श्री महावीर झंडा मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने स्वागत किया. जुलूस के इस्तकबाल के मौके पर शैलेश अग्निहोत्री ने जुलूस के जिम्मेदारों को माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर पैगम्बर साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

फहराया गया तिरंगा
इस मौके पर दोनों समुदाय को एक साथ देख अमन पसंद लोगों ने काफी सुकून महसूस किया. जुलूस में मजहब के साथ ही वतन जिंदाबाद के नारे लगे. जुलूस में हरे झंडों के साथ ही तिरंगे झंडे भी शान से लहराए. जुलूस की अगवानी तिरंगे झंडे ने की. बस अड्डे चौराहे पहुंचकर नौजवानों ने अमर जवान चौक पर तिरंगा फहराकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

गौसिया मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस
छोटा चौराहा स्थित गौसिया मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस मंडई मूसेपुर होते हुए दरगाह होकर दोपहर को छोटा चौराहा पहुंचा, जहां से मुख्य मार्ग होते हुए उन्नाव तिराहे से मुड़कर किसान टोला स्थित मदरसा अमजदिया में जुलूस का समापन हुआ.

सुबह तक चले जुलूस
कुछ जुलूस झाड़ीशाह दरगाह पहुंचे, जहां जायरीनों के लिए खाने पीने का इंतजाम किया गया था. इससे पूर्व रात में कस्बे में जगह-जगह सजावट की गई. घरों और मस्जिदों पर रोशनी के अलावा मिलाद के कार्यक्रम हुए. वहीं रात में पुरानी तहसील स्थिर बेगम साहब की मस्जिद से परचमे मोहम्मदी का कदीमी जुलूस उठा, जो शहर के अलग-अलग मोहल्लों में घूमने के बाद सुबह वापस मस्जिद में समाप्त हुआ.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. कई थानों की फोर्स के अलावा एसडीएम और सीओ पूरे जुलूस के दौरान काफी सक्रिय रहे.


इसे भी पढ़ें:-
हरदोई में डेंगू से एक की मौत, 110 के पार हुई मरीजों की संख्या

Intro:एंकर--हरदोई में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान कौमी एकता की मिसाल पेश की गई यहां हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का जुलूस के दौरान इस्तकबाल किया और उनका जोरदार स्वागत किया कस्बे में निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी में मज़हबी नारों के बीच वतन की मोहब्बत और क़ौमी एकता की शानदार मिसाल देखने को मिली।Body:Vo--कौमी एकता की मिसाल किया तस्वीरें हरदोई जिले के कस्बा संडीला की हैं जहां पैग़म्बर साहब के जन्मदिन के मौके पर निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी का श्री महावीर झंडा मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने स्वागत किया। जुलूस के इस्तक़बाल के मौके पर शैलेश अग्निहोत्री ने जुलूस के जिम्मेदारों को माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर पैगम्बर साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी। दोनो समुदाय को एक साथ देख अमन पसँद लोगों ने काफी सुकून महसूस किया। वहीँ जुलूस में वतन की मोहब्बत भी देखने को मिली। जुलूस में मज़हब के साथ ही वतन ज़िंदाबाद के नारे लगे। जुलूस में हरे झंडों के साथ ही तिरंगे झंडे भी शान से लहराए। जुलूस की आगवानी भी तिरंगे झंडे ने की। वहीं बस अड्डे चौराहे पहुंचकर जोशीले नौजवानों ने अमर जवान चौक पर तिरंगा फहराकर इस्लाम ज़िंदाबाद और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए। छोटा चौराहा स्थित गौसिया मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस मँडई मूसेपुर होते हुए दरगाह होकर दोपहर को छोटा चौराहा पहुंचा। जहां से मुख्यमार्ग होते हुए उन्नाव तिराहे से मुड़कर किसान टोला स्थित मदरसा अमजदिया में जुलूस का समापन हुआ। वहीं कुछ जुलूस झाड़ीशाह दरगाह पहुंचा। जहां जायरीनों के लिए खाने पीने का इंतज़ाम किया गया था। इससे पूर्व रात में कस्बे में जगह जगह सजावट की गई। घरों और मस्जिदों पर रोशनी के अलावा मिलाद के कार्यक्रम हुए। वहीं रात में पुरानी तहसील स्थिर बेगम साहब की मस्जिद से परचमे मोहम्मदी का क़दीमी जुलूस उठा। जो शहर के अलग अलग मोहल्लों में घूमने के बाद सुबह वापस मस्जिद में समाप्त हुआ।
बाइट-- शैलेश अग्निहोत्री अध्यक्ष महावीर झंडा मेला कमेटी संडीलाConclusion:Voc--इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम रहे। कई थानों की फोर्स के अलावा एसडीएम और सीओ पूरे जुलूस के दौरान काफी सक्रिय रहे।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.