ETV Bharat / state

गेहूं खरीद के आड़े आ रही है ये समस्याएं, जिलाधिकारी ने दिए दूर करने के  निर्देश

हरदोई में सभी भंडारण समितियों में जगह की कमी होने के चलते किसानों के गेहूं खरीद को लेकर दिक्कतें हो रही हैं. वहीं जिलाधिकारी ने सभी प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें किसी भी किसान के वापस न लौटे जाने देने का निर्देश जारी किया है.

भंडारण समितियों में गेहूं रखने के लिए नहीं है जगह.
author img

By

Published : May 7, 2019, 11:26 AM IST

हरदोई: जिले में गेहूं खरीद को लेकर कई रुकावटें सामने आ रही हैं. डंपिंग स्पेस कम होने से केंद्र प्रभारियों ने गेहूं खरीद करना बंद कर दिया है. पहले बोरों की कमी तो अब डंपिंग स्पेस का कम होना किसानों के लिए आफत बना हुआ है. वहीं अधिकता के कारण ज्यादा माल खुले में रखा हुआ है.

भंडारण समितियों में गेहूं रखने के लिए नहीं है जगह.

क्या है समस्या

  • माल खराब होने की बात कह कर भंडारण समितियां माल डंप कर रहीं हैं.
  • वहीं केंद्रों पर डंपिंग स्पेस की समस्या पैदा होने से केंद्र प्रभारियों ने गेहूं खरीदना बंद कर दिया है.
  • कुछ किसान मजबूरन कम दाम पर अपना गेहूं बाहर बेचने को मजबूर हैं.

क्या हुई कार्रवाई

  • जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक के बाद दिए दिशा-निर्देश
  • किसी भी किसान को वापस न जाने देने का दिया निर्देश.
  • किसानों का गेहूं वाजिब दामों पर खरीदा जाएगा.

गेहूं में फंगस होने की बात सामने आ रही थी, जिसके चलते खरीद प्रभावित हो रही थी और किसानों को वापस भेजा जा रहा था. अब केंद्र प्रभारियों की मीटिंग लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी भी किसान को वापस न भेजा जाए. सभी का गेहूं वाजिब दामों पर खरीदा जाए.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

हरदोई: जिले में गेहूं खरीद को लेकर कई रुकावटें सामने आ रही हैं. डंपिंग स्पेस कम होने से केंद्र प्रभारियों ने गेहूं खरीद करना बंद कर दिया है. पहले बोरों की कमी तो अब डंपिंग स्पेस का कम होना किसानों के लिए आफत बना हुआ है. वहीं अधिकता के कारण ज्यादा माल खुले में रखा हुआ है.

भंडारण समितियों में गेहूं रखने के लिए नहीं है जगह.

क्या है समस्या

  • माल खराब होने की बात कह कर भंडारण समितियां माल डंप कर रहीं हैं.
  • वहीं केंद्रों पर डंपिंग स्पेस की समस्या पैदा होने से केंद्र प्रभारियों ने गेहूं खरीदना बंद कर दिया है.
  • कुछ किसान मजबूरन कम दाम पर अपना गेहूं बाहर बेचने को मजबूर हैं.

क्या हुई कार्रवाई

  • जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक के बाद दिए दिशा-निर्देश
  • किसी भी किसान को वापस न जाने देने का दिया निर्देश.
  • किसानों का गेहूं वाजिब दामों पर खरीदा जाएगा.

गेहूं में फंगस होने की बात सामने आ रही थी, जिसके चलते खरीद प्रभावित हो रही थी और किसानों को वापस भेजा जा रहा था. अब केंद्र प्रभारियों की मीटिंग लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी भी किसान को वापस न भेजा जाए. सभी का गेहूं वाजिब दामों पर खरीदा जाए.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----जिले में इस दौरान गेहूं खरीद के आड़े कई रुकावटें आ रही हैं।डंपिंग स्पेस कम होने से केंद्र प्रभारियों ने गेहूं खरीद करना बंद कर दिया है।जिसके चलते माल उत्तर की रफ्तार धीमी हो गयी है।पहले बोरोन की कमी तो अब डंपिंग स्पेस कम होंना किसानों के लिए आफत बना हुआ है।शहर से लेकर ग्रामीण आंचलों में बने केंद्रों पर ये समस्या बनी हुई है।वहीं कुछ माल तो तीन शेड में है लेकिन अधिकता के कारण आधे से ज्यादा माल खुले में रखा हुआ है।एफसीआई आदि भंडारण समितियों से माल के रिजेक्शन के चलते केंद्रों पर माल खचाखच भरा हुआ है।वहीं केंद्र प्रभारियों ने माल की खरीद करना भी लगभग बन्द कर दिया है।इस पर जिलाधिकारी के निर्देशन में एडीएम व डिप्टी आरएमओ ने केंद्रों व भंडारण समितियों का जायजा लिया और समस्याओं का समाधान करने की रानीतियां तैयार की हैं।तो जिलाधिकारी ने सभी किसानों का गेहूं खरीदे जाने से आश्वस्त किया।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में इस समय गेहूं खरीद के आड़े कुछ अड़चने आरही हैं।माल खराब होने की बात कह कर भंडारण समितियां माल डंप कर रहीं हैं।तो केंद्रों पर डंपिंग स्पेस की समस्या पैदा होने से केंद्र प्रभारियों ने गेहूं खरीद करना बंद कर दिया है।इस पर एडीएम संजय सिंह व डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडे समय समय पर केंद्रों व एफसीआई व सीडब्ल्यूसी आदि भंडारण समितियों का निरीक्षण कर समस्याओं को दूर करने की रणनीतियां भी तैयार करने में लगे हुए हैं।जिससे कि किसानों को किसी भी प्रकार का नुकान न होने पाए।हालांकि इन समस्याओं के सामने आने पर कुछ किसान मजबूरन कम दाम पर अपना गेहूं बाहर बेचने को मजबूर हैं।लेकिन जिलाधिककरी ने अश्वात किया है कि अब किसी भी किसान को केंद्र से निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा और उन्हें उनके माल का वाजिद मूल्य भी मिलेगा।जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि एडीएम व डीओटी आरएमओ के साथ वार्ता करती मंडी सचिव भी जगह कम होने का हवाला दे रही हैं।हालांकि अभी तक तो भंडारण समितियों पर उतार की रफ्तार धीमी ही है।लेकिन जिम्मेदार इस समस्या को दूर किये जाने का दावा जरूर पेश कर रहे हैं।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी दी कि गेहूं में फंगस होने की बात सामने आ रही थी जिसके चलते खरीद प्रभावित हो रही थी और किसानों को वापस भेजा जा रहा था।तो अब केंद्र प्रभारियों की मीटिंग लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी भी किसान को वापस न भेजा जाए और सभी का गेहूं वाजिद दामों पर खरीदा जाए।हालांकि जिस धीमी गति से भंडारण समितियों पर उतार हो रहा है और स्पेस कम होने व किसानों के गेंहू में फंगस होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।उससे सरकारी खरीद का लक्ष्य समय से पूरा हो पायेगा या नहीं ये देखने वाली बात जरूर होगा।

बाईट--पुलकित खरे--जिलाधिकारी हरदोई

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.