हरदोई: जिले में गेहूं खरीद को लेकर कई रुकावटें सामने आ रही हैं. डंपिंग स्पेस कम होने से केंद्र प्रभारियों ने गेहूं खरीद करना बंद कर दिया है. पहले बोरों की कमी तो अब डंपिंग स्पेस का कम होना किसानों के लिए आफत बना हुआ है. वहीं अधिकता के कारण ज्यादा माल खुले में रखा हुआ है.
क्या है समस्या
- माल खराब होने की बात कह कर भंडारण समितियां माल डंप कर रहीं हैं.
- वहीं केंद्रों पर डंपिंग स्पेस की समस्या पैदा होने से केंद्र प्रभारियों ने गेहूं खरीदना बंद कर दिया है.
- कुछ किसान मजबूरन कम दाम पर अपना गेहूं बाहर बेचने को मजबूर हैं.
क्या हुई कार्रवाई
- जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक के बाद दिए दिशा-निर्देश
- किसी भी किसान को वापस न जाने देने का दिया निर्देश.
- किसानों का गेहूं वाजिब दामों पर खरीदा जाएगा.
गेहूं में फंगस होने की बात सामने आ रही थी, जिसके चलते खरीद प्रभावित हो रही थी और किसानों को वापस भेजा जा रहा था. अब केंद्र प्रभारियों की मीटिंग लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी भी किसान को वापस न भेजा जाए. सभी का गेहूं वाजिब दामों पर खरीदा जाए.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी