ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या? जिला कारागार में गर्दन कटने से कैदी की मौत, जांच में जुटे अफसर

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 5:49 PM IST

हरदोई जिला कारागार में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
हरदोई जिला कारागार

हरदोईः जिला कारागार में बंद पत्नी की हत्या करने वाले कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कैदी का जिला कारागार में गला कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया. बंदी रक्षक इलाज के लिए उसे लेकर अस्पताल ले गए, जहां एमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अनजान जेल प्रशासन के जिम्मेदार अफसर जांच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

बता दें, कि साण्डी थाना क्षेत्र के काईमऊ गांव का रहने वाला सलमान पुत्र नौशाद दहेज हत्या के मामले में 2020 से जेल में बंद था. जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा अवकाश पर बाहर हैं. उन्होंने फोन पर बताया कैदी ने स्वंय गर्दन पर चोट पहुंचाई है. लेकिन फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी.

हरदोईः जिला कारागार में बंद पत्नी की हत्या करने वाले कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कैदी का जिला कारागार में गला कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया. बंदी रक्षक इलाज के लिए उसे लेकर अस्पताल ले गए, जहां एमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अनजान जेल प्रशासन के जिम्मेदार अफसर जांच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

बता दें, कि साण्डी थाना क्षेत्र के काईमऊ गांव का रहने वाला सलमान पुत्र नौशाद दहेज हत्या के मामले में 2020 से जेल में बंद था. जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा अवकाश पर बाहर हैं. उन्होंने फोन पर बताया कैदी ने स्वंय गर्दन पर चोट पहुंचाई है. लेकिन फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी.

पढ़ेंः मथुरा जिला कारागार में कैदी ने लगाई फांसी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.