हरदोई : आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले सुरक्षा में चाक-चौबंद कर दी गई है. इस बार की परीक्षा में कुछ खास इंतजाम भी देखने को मिलेंगे. इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में धर्म से जुड़े किसी भी प्रकार के सिंबल (ॐ या 786 आदि) लिखने पर पाबंदी लगाई गई है. इतना ही नहीं केंद्र प्रभारियों के फोन भी सर्विलांस पर लगाए जाने की बात जिम्मेदारों ने कही है.
इस बार जिले में कुल 152 केंद्र बनाये गए हैं. पिछले साल जिले में करीब दो सौ के केंद्र थे. इसके साथ ही जिले को आठ जोन में बांटकर हर एक जोन में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है. इस सराहनीय पहल के साथ ही नकलविहीन और शांति पूर्ण परीक्षाएं कराने के साथ ही इस बार सुरक्षा के कुछ खास इंतजाम भी किये गए हैं. इसमें उत्तर पुस्तिकाओं में धर्म और आस्था से जुड़े प्रतीक या सिंबल आदि बनाने पर पाबंदी लगाई गई है. इससे कॉपी जांच करने वाले को किसी भी प्रकार से भ्रमित नहीं किया जा सकेगा.
इसके साथ ही इस बार केंद्र प्रभारियों के मोबाइल फोनों को सर्विलांस पर लगाये जाने की बात भी जिम्मेदार कर रहे हैं. इसके अलावा केंद्र में ड्यूटी पर लगे लोग परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी पर ही रहेंगे. परीक्षा की तैयारियों और इंतजामों से अवगत कराते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि इस बार लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षाएं करवाने के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.