ETV Bharat / state

यहां होलिका की जलकर हुई थी मौत, एक माह में बदलेगी हरदोई के प्रहलाद कुंड की तस्वीर - prahlad

हरदोई में ऐतिहासिक प्रहलाद कुंड स्थित है. यह कुंड प्रहलाद और होलिका से ताल्लुक रखता है. विगत कई वर्षों से यह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था. वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इसे एक माह में पर्यटन स्थल बनाने का दावा किया है. उनका कहना है कि कुंड के चारों तरफ चारदीवारी के साथ यहां योग केंद्र खोले जाएंगे.

प्रहलाद कुंड
author img

By

Published : May 7, 2019, 10:22 PM IST

हरदोई : जिले में तमाम ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहरें मौजूद हैं. इन सब में सबसे अहम प्रहलाद कुंड माना जाता है, क्योंकि यह कुंड प्रहलाद और होलिका से ताल्लुक रखता है. इतना ही नहीं हिरण्यकश्यप का वध नरसिंह भगवान ने यहीं पर किया था. विगत कई वर्षों से प्रहलाद कुंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इसे पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित करने का दावा पेश किया है.

एक माह में पर्यटन स्थल बनेगा प्रहलाद कुंड.
  • जिले में मौजूद प्रहलाद कुंड माता सती के शक्ति पीठ श्रवण देवी माता मंदिर के परिसर में मौजूद है.
  • यहां माता सती का कर्ण भाग गिरा था. इस कुंड में ही हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने विष्णु भक्त प्रहलाद को मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह खुद ही जल गईं थीं.
  • हिरण्यकश्यप का वध भी नरसिंह भगवान द्वारा यहीं किया गया था.
  • ऐतिहासिक प्रहलाद कुंड विगत लंबे समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
  • आज तक इस कुंड की तरफ किसी भी राजनीतिक दल ने ध्यान नहीं दिया और न ही जिला प्रशासन.
  • वहीं वर्तमान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस कुंड को पर्यटन स्थल बनाए जाने का दावा पेश किया है.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दी जानकारी

  • जिले में कार्यभार संभालते ही सबसे पहले हरदोई की पहचान माने जाने वाले इस कुंड का निरीक्षण किया. इसकी बदहाल स्थिति देख निराशा हुई.
  • उन्होंने कहा कि कई महीनों से इसके जीर्णोद्धार कराने के प्रयास में लगे हुए हैं.
  • कुछ दिनों पहले से यहां पर कार्य कराए जाने की रफ्तार बढ़ा दी गई है.
  • कहा कि आने वाले एक माह में इस कुंड को एक पर्यटन स्थल के रूप में बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
  • उन्होंने बताया कि इस कुंड के चारों तरफ चारदीवारी और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही साफ पानी भरवाकर कुंड को वास्तविक रूप भी दिया जाएगा.
  • इसी के साथ यहां पर योग केंद्र और औषधि वाटिका भी खोली जाएगी, जिससे अधिक संख्या में लोग यहां पर आए.

हरदोई : जिले में तमाम ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहरें मौजूद हैं. इन सब में सबसे अहम प्रहलाद कुंड माना जाता है, क्योंकि यह कुंड प्रहलाद और होलिका से ताल्लुक रखता है. इतना ही नहीं हिरण्यकश्यप का वध नरसिंह भगवान ने यहीं पर किया था. विगत कई वर्षों से प्रहलाद कुंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इसे पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित करने का दावा पेश किया है.

एक माह में पर्यटन स्थल बनेगा प्रहलाद कुंड.
  • जिले में मौजूद प्रहलाद कुंड माता सती के शक्ति पीठ श्रवण देवी माता मंदिर के परिसर में मौजूद है.
  • यहां माता सती का कर्ण भाग गिरा था. इस कुंड में ही हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने विष्णु भक्त प्रहलाद को मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह खुद ही जल गईं थीं.
  • हिरण्यकश्यप का वध भी नरसिंह भगवान द्वारा यहीं किया गया था.
  • ऐतिहासिक प्रहलाद कुंड विगत लंबे समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
  • आज तक इस कुंड की तरफ किसी भी राजनीतिक दल ने ध्यान नहीं दिया और न ही जिला प्रशासन.
  • वहीं वर्तमान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस कुंड को पर्यटन स्थल बनाए जाने का दावा पेश किया है.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दी जानकारी

  • जिले में कार्यभार संभालते ही सबसे पहले हरदोई की पहचान माने जाने वाले इस कुंड का निरीक्षण किया. इसकी बदहाल स्थिति देख निराशा हुई.
  • उन्होंने कहा कि कई महीनों से इसके जीर्णोद्धार कराने के प्रयास में लगे हुए हैं.
  • कुछ दिनों पहले से यहां पर कार्य कराए जाने की रफ्तार बढ़ा दी गई है.
  • कहा कि आने वाले एक माह में इस कुंड को एक पर्यटन स्थल के रूप में बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
  • उन्होंने बताया कि इस कुंड के चारों तरफ चारदीवारी और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही साफ पानी भरवाकर कुंड को वास्तविक रूप भी दिया जाएगा.
  • इसी के साथ यहां पर योग केंद्र और औषधि वाटिका भी खोली जाएगी, जिससे अधिक संख्या में लोग यहां पर आए.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----- हरदोई जिले में यूँ तो तमाम ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहरें मकुजूद मौजूद हहैं। लेकिन इन सब में सबसे अहम प्रहलाद कुंड माना जाता है।क्योंकि ये कुंड भक्त प्रहलाद और होलिका से ताल्लुख रक्खता है।इतना ही नहीं हिरण्यकश्यप का वध भी नरसिंह भगवान ने यहीं पर किया था।लेकिन आज इस कुंड की तस्वीर किसी पूरे घर से कम नहीं और विगत कई वर्षों से ये प्रहलाद कुंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।लेकिन जिलाधिकारी पुलकित खरे के प्रयासों के बाद से इसकी तस्वीर बदलने के आसार नजर आने लगे हैं।बहुत जल्द इस कुंड की सफाई कराकर इसके इर्द-गिर्द चारदीवारी बनवाई जाएंगी। इतना ही नरसिंह भगवान की एक विशाल प्रतिमा को भी यहाँ लगाए जाने की तैयरी की जा रही है। इसी के साथ 24 सों घंटे यहां लाइटों की चकाचौंध भी देखने को मिलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि महज एक माह में ही जिलाधिकारी ने इस बदहाल कुंड को पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित करने का दावा पेश किया है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में मौजूद प्रहलाद कुंड माता सती के शक्ति पीठ श्रवण देवी माता मंदिर के परिसर में मौजूद है जहां माता सती का कारण भाग गिरा था।इस कुंड में ही हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने विष्णु भक्त प्रहलाद को मारने की कोशिश लेकिन वो खुद जल कर खाख हो गयी थी।वहीं हिरण्यकश्यप का वध भी नरसिंह भगवान द्वारा यहीं किया गया था।इन्हीं सब पौराणिक मान्यतक़ों और कहानियों का आधार ये ऐतिहासिक प्रहलाद कुंड विगत लंबे समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर था।लेकिन न ही तो आज तक किए भी राजनीतिक दल ने इस तरफ ध्यान दिया न ही जिला प्रशासन ने।तो अब हरदोई के मौजूदा जिलाधिककरी पुलकित खरे ने इस कुंड को पर्यटन स्थल बनाये जाने का दावा पेश किया है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी दी कि उन्होंने जिले में कार्यभार संभालते ही सबसे पहले हरदोई की पहचान माने जाने वाले इस कुंड का निरीक्षण किया था।लेकिन इसकी बदहाल स्थिति देख उन्हें बड़ी निराशा हुई थी।उन्होंने कहा कि वे कई महीनों से इसके जीर्णोद्धार कराने के प्रयासों में लगे हुए हैं।कहा कि कुछ दिनों पहले से यहां पर कार्य कराए जाने की रफ्तार बढ़ा दी गयी है।कहा कि आने वाले एक माह में इस कुंड को एक पर्यटन स्थल के रूप में बनाये जाने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है।जानकारी दी कि इस कुंड के चारों तरफ चारदीवारी व बीच मे लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।साथ ही साफ पानी भरवा कर इस कुंड को वास्तविक रूप भी दिया जाएगा।इसी के साथ यहां पर योग केंद्र और औषधि वाटिका भी खोली जाएगी।जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग यहां पर आएं और एक अच्छे माहौल का लुफ्त उठा सकें।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--पुलकित खरे--जिलाधिकारी हरदोई

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.