ETV Bharat / state

हरदोई : बिजली चोरी पर अंकुश लगाएगा बिजली थाना, ऐसे होगी कार्रवाई - हरदोई न्यूज

हरदोई में बिजली विभाग ने बिजली चोरी पर अकुंश लगाने के लिए थाने का निर्माण कराया है. वहीं इस थाने में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. यह बिजली थाना पुलिस थाने की तरह काम करेगा.

बिजली थाने में तैनात होने वाले पुलिसकर्मी पुलिस विभाग से होंगे.
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 9:41 AM IST

हरदोई : यूं तो जिले में अपराध पर नियंत्रण कसने के लिए तमाम पुलिस थाने मौजूद हैं, लेकिन बिजली चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी थाना नहीं था. इसकी कमी अब बिजली विभाग ने पूरी कर दी है. यह थाना जिले के बावन ब्लाक में बनकर तैयार हो चुका है. इसमें एक पुलिस थाने की तरह ही बिजलीचोरी करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बिजली थाने में तैनात होने वाले पुलिसकर्मी पुलिस विभाग से होंगे.
अब बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए एकबिजली थाने का निर्माण कराया गया है. बावन ब्लाक के विद्युत उपकेंद्र में खाली जगह परइस थाने को शासन के निर्देशों पर बनाया गया है. हालांकि अभी इसमें पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं की गयी है. लेकिन अधिकारियों ने जल्द ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कराकर थाना सुचारू रूप से शुरू किए जाने की बात कही है. इस थाने में पुलिस थानों की तरह ही काम होगा.

undefined

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शासन स्तर से प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक बिजली थाना बनाये जाने के निर्देश दिए गए थे. इस क्रम में हरदोई में भी एक थाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस में लिखाई गयी बिजली चोरी की रिपोर्ट पर उचित कार्रवाईनहीं हो पाती थी, लेकिन अब इस थाने के बनने सेबिजली चोरी की वारदातों पर कार्रवाई की जाएगी. अभियंता ने कहा कि इसमें तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पुलिस विभाग से होगी, लेकिन उनका वेतन बिजली विभाग देगा.

हरदोई : यूं तो जिले में अपराध पर नियंत्रण कसने के लिए तमाम पुलिस थाने मौजूद हैं, लेकिन बिजली चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी थाना नहीं था. इसकी कमी अब बिजली विभाग ने पूरी कर दी है. यह थाना जिले के बावन ब्लाक में बनकर तैयार हो चुका है. इसमें एक पुलिस थाने की तरह ही बिजलीचोरी करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बिजली थाने में तैनात होने वाले पुलिसकर्मी पुलिस विभाग से होंगे.
अब बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए एकबिजली थाने का निर्माण कराया गया है. बावन ब्लाक के विद्युत उपकेंद्र में खाली जगह परइस थाने को शासन के निर्देशों पर बनाया गया है. हालांकि अभी इसमें पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं की गयी है. लेकिन अधिकारियों ने जल्द ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कराकर थाना सुचारू रूप से शुरू किए जाने की बात कही है. इस थाने में पुलिस थानों की तरह ही काम होगा.

undefined

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शासन स्तर से प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक बिजली थाना बनाये जाने के निर्देश दिए गए थे. इस क्रम में हरदोई में भी एक थाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस में लिखाई गयी बिजली चोरी की रिपोर्ट पर उचित कार्रवाईनहीं हो पाती थी, लेकिन अब इस थाने के बनने सेबिजली चोरी की वारदातों पर कार्रवाई की जाएगी. अभियंता ने कहा कि इसमें तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पुलिस विभाग से होगी, लेकिन उनका वेतन बिजली विभाग देगा.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर-----एक लंबे अरसे से जिले में बिजली चोरी एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आता रहा है।यूँ तो जिले में अपराध पर नियंत्रण कसने के लिए तमाम पुलिस थाने मौजूद हैं, लेकिन बिजली चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी थाना नहीं मौजूद था।जिसकी कमी अब बिजली विभाग ने पूरी कर दी है।जिले के बावन ब्लॉक में बनकर तैयार हो चुका है ये बिजकी थाना, जिजमें एक पुलिस थाने की तरह ही बिजकी चोरी करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही की जाएगी।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में अब बिजली चोरी पर रोक लग पाने के असर बढ़ते हुए दिख रहे हैं।जिले में भी इस अपराध पर कार्यवाही करने के लिए एक बिजली थाने का निर्माण कराया गया है।जिले के बावन ब्लॉक के विद्युत उपकेंद्र में खाली पड़ी जगह में इस थाने को शासन के निर्देशों पर बनाया गया है।हालांकि अभी इसमें पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं कि गयी है।लेकिन जिम्मेदारों ने जल्द ही पुलिस कर्मियों की तैनाती कराकर थाना सुचारू रूप से शुरू किए जाने की बात कही है।इस थाने में भी पुलिस थानों की तरह ही काम होगा।बिजली चोरी की शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

विसुअल

वीओ--2-- जिले के अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी कि शासन स्तर से प्रदेश के सभी जिलों में एक एक बिजली थाना बनाये जाने के निर्देश दिए गए थे।जिस क्रम में हरदोई जिले में भी एक थाना बनाया गया है।कहा कि अभी तक पुलिस में लिखाई गयी बिजली चोरी की रिपोर्ट पर उचित कार्यवाही नहीं हो पाती थी।लेकिन अब इस थाने के बनने से सिर्फ बिजली चोरी की वारदातों पर कार्यवाही की जाएगी।कहा कि इसमें तैनात होने वाले पुलिस कर्मीयों की तैनाती पुलिस विभाग से होगी, लेकिन उनका वेतन बिजली विभाग से दिया जाएगा।कहा कि अभी तक अगर किसी बिजली चोरी की शकायत पर छापेमारी करने के लिए सीतापुर से टीम बुलानी पड़ती थी, लेकिन अब जिले में थाना होने से पर्याप्त टीम मौजूद रहेगी और संभावित क्षेत्रों पर समय समय पर छापेमारी कर बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सकेगा।विधिवत जानकारी से अधीक्षण अभियंता ने अवगत कराया।

बाईट--विपिन जैन--अधीक्षण अभियंता--विद्युत विभाग हरदोई

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.