ETV Bharat / state

10 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, 40 भेजे गए जेल - 10 लोगों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई

हरदोई जिले में अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर पुलिस ने अपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. साथ ही पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 40 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई.
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई.
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:18 PM IST

हरदोईः जिले में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका समेत 10 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ ही 40 लोगों को जेल भेजा है. दरअसल आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पुलिस की विशेष नजर थी. लिहाजा ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का संदेश प्रसारित किया है.

सेक्स रैकेट संचालिका समेत 6 पर लगा गैंगस्टर एक्ट
पुलिस ने विगत 9 नवंबर को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अब्दुलपुरवा में छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान सेक्स रैकेट संचालिका सरोजनी गौतम मौके से फरार हो गई थी. पुलिस ने पांच युवक और पांच युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका सरोजनी गौतम समेत पांच लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर गैंग को सूचीबद्ध कर दिया. वहीं अन्य आपराधिक वारदातों में लिप्त चार अपराधियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

अपराधियों पर होगी कार्रवाई
ऐसे में पुलिस ने अपराध और अपराधियों की रोकथाम को लेकर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया है. वहीं पुलिस का दावा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दशा में न तो अपराध होने दिया जाएगा और न ही अपराधियों को बख्शा जाएगा.

अपराध की रोकथाम के लिए विगत माह 10 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. साथ ही 40 लोग जो गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसमें विगत दिनों पकड़ा गया एक सेक्स रैकेट भी शामिल है. सेक्स रैकेट संचालिका समेत सभी लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. -अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक

हरदोईः जिले में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका समेत 10 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ ही 40 लोगों को जेल भेजा है. दरअसल आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पुलिस की विशेष नजर थी. लिहाजा ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का संदेश प्रसारित किया है.

सेक्स रैकेट संचालिका समेत 6 पर लगा गैंगस्टर एक्ट
पुलिस ने विगत 9 नवंबर को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अब्दुलपुरवा में छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान सेक्स रैकेट संचालिका सरोजनी गौतम मौके से फरार हो गई थी. पुलिस ने पांच युवक और पांच युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका सरोजनी गौतम समेत पांच लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर गैंग को सूचीबद्ध कर दिया. वहीं अन्य आपराधिक वारदातों में लिप्त चार अपराधियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

अपराधियों पर होगी कार्रवाई
ऐसे में पुलिस ने अपराध और अपराधियों की रोकथाम को लेकर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया है. वहीं पुलिस का दावा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दशा में न तो अपराध होने दिया जाएगा और न ही अपराधियों को बख्शा जाएगा.

अपराध की रोकथाम के लिए विगत माह 10 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. साथ ही 40 लोग जो गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसमें विगत दिनों पकड़ा गया एक सेक्स रैकेट भी शामिल है. सेक्स रैकेट संचालिका समेत सभी लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. -अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.