हरदोई: जिले में बंदर का अंतिम संस्कार करना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया. आरोप है कि मृत बंदर का गांव के युवकों ने अंतिम संस्कार कर दिया. इसी बीच अराजक तत्वों ने पुलिस को इसकी खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवकों को पकड़कर पुलिस चौकी ले गई, जहां पुलिसकर्मियों ने युवकों पर मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजने की धमकी दी और इसके एवज में उनसे रुपयों की मांग की. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने 3 हजार रुपये लेकर उन्हें छोड़ दिया. पुलिसकर्मियों के व्यवहार से आहत युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और इसकी शिकायत की. इस मामले के बाद अब कोई भी पुलिस अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि हरदोई पुलिस की ओर से इसका जवाब दिया गया है कि मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक से कराई जा रही है.
बंदर के अंतिम संस्कार पर तीन युवकों से वसूली के मामले में पुलिस के घिरने का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी इलाके के मगरापुर गांव का है. यहां के रहने वाले शुभम, संजय और शिवांशु ने एक पेड़ पर बंदर की मृत्यु होने के बाद पेड़ से बंदर का शव उतारकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. आरोप है कि सूचना पर पहुंचे तीन सिपाही तीनों युवकों को पकड़कर सआदत नगर पुलिस चौकी ले गए और सुबह से दोपहर तक उन्हें बैठाए रखा. सिपाहियों ने उन्हें छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपयों की मांग की. असमर्थता जताने के बाद तीनों ने गांव के कुछ लोगों से उधार रुपए लेकर सिपाहियों को दिए, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं हरदोई जिला पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिहानी से कराने की बात कही है.