ETV Bharat / state

हरदोई में पकड़ी गई 20 लाख की अवैध शराब

यूपी के हरदोई में करीब 560 पेटी नकली शराब पकड़ी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 6:05 PM IST

हरदोई: जिले में रविवार को पुलिस ने 4 लग्जरी गाड़ियों में अवैध शराब की करीब 560 पेटियों सहित 4 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास से नकली ढक्कनों के साथ ही क्यूआर कोड के स्टीकर भी पुलिस ने बरामद किये हैं.

मामले की जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़ें :- लखीमपुर खीरी में बैरंग लौटी अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

  • मामला बेनीगंज थाना के नेवादा पुलिया का है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने नेवादा पुलिया की घेराबंदी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • आरोपियों के पास से करीब 560 पेटी नकली देशी शराब बरामद किया गया.
  • साथ ही नकली ढक्कनों के साथ ही क्यूआर कोड के स्टीकर भी बरामद हुये.
  • आरोपियों पर अवैध शराब के तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
  • वहीं इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये बताई जा रही है.


560 पेटी शराब में करीब 25400 पौवा, 200 फुटकर अवैध देशी शराब, 500 रूपये, 400 ढक्कन और 160 क्यूआर कोड के साथ स्कोर्पियो, मारुति इको, ओमिनी वैन और एक पिकअप भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उन आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

हरदोई: जिले में रविवार को पुलिस ने 4 लग्जरी गाड़ियों में अवैध शराब की करीब 560 पेटियों सहित 4 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास से नकली ढक्कनों के साथ ही क्यूआर कोड के स्टीकर भी पुलिस ने बरामद किये हैं.

मामले की जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़ें :- लखीमपुर खीरी में बैरंग लौटी अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

  • मामला बेनीगंज थाना के नेवादा पुलिया का है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने नेवादा पुलिया की घेराबंदी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • आरोपियों के पास से करीब 560 पेटी नकली देशी शराब बरामद किया गया.
  • साथ ही नकली ढक्कनों के साथ ही क्यूआर कोड के स्टीकर भी बरामद हुये.
  • आरोपियों पर अवैध शराब के तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
  • वहीं इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये बताई जा रही है.


560 पेटी शराब में करीब 25400 पौवा, 200 फुटकर अवैध देशी शराब, 500 रूपये, 400 ढक्कन और 160 क्यूआर कोड के साथ स्कोर्पियो, मारुति इको, ओमिनी वैन और एक पिकअप भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उन आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई पुलिस के हाथों आज एक अवैध शराब का बड़ा जकीरा हाथ लगा।4 लग्जरी गाड़ियों में ग़ैरप्रांतीय शराब की करीब 560 पेटियों सहित 4 आरोपी आज पुलिस के हत्थे चढ़े।जिनका खुलासा कर आज इन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम हरदोई पुलिस ने किया है।वहीं नकली ढक्कनों के साथ ही क्यूआर कोड के स्टीकर भी पुलिस ने भारी संख्या में बरामद किये हैं।


Body:वीओ--1--हरदोई पुलिस ने आज करीब 560 पेटी नकली देशी शराब मुखबीर की सूचना पर बरामद की।सूचना थी कि अतरौली थाने की ओर से करीब 4 लग्जरी गाड़ियों में गैर प्रांतीय अवैध शराब का बड़ा जाकीरा मौजूद है।इस पर बेनीगंज थाना पुलिस व स्वाट टीम ने नेवादा पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग करना शुरू किया।तभी इन 4 गाड़ियों को पुलोस ने धार दबोचा।इनमें से 560 पेटी नकली देशी शराब के साथ ही हज़ारों नकली ढक्कन व क्यूआर कोड के स्टीकर भी पुलोस को बरामद हुए हैं।वहीं चार शातिर अपराधियों मुकेश अवस्थी, प्रेमचंद्र, हरिओम और केशव की भी गिरफ्तारी की गई।इनमें से मुकेश अवस्थी इस खेल का मास्टर माइंड बताया जा रहा है।इसके ऊपर पूर्व में भी अवैध शराब की तस्करी करने जैसे तमाम मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी मुकेश 2017 में भी अवैध शराब के एक बड़े जकीरे के सकत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।वहीं इस बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि 560 पेटी शराब में कार्रब 25400 पौवा, करीब 200 फुटकर अवैध देशी शराब, 5 सौ रैपर, 4 सौ ढक्कन व 160 क्यूआर कोड के साथ स्कोर्पियो, मारुति इको, ओमिनी वैन व एक पिकअप डाला बरामद हुआ है।कहा कि इन्हें जेल भेज दिया गया है।अब पुलिस इनसे पूछताछ कर अवैध शराब की खरीद करने वालो का पर्दाफाश करने की रणनीति तैयार करने में लग गयी है।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--आलोक प्रियदर्शी--एसपी हरदोई



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.