हरदोई: जिले के एआरटीओ ऑफिस के बाहर दुकानों में हो रही फर्जीवाड़े को लेकर प्रशासनिक अमले की टीम ने छापेमारी की. कई दुकानों से अवैध सामग्री व कुछ कागज बरामद किए गए हैं जो फर्जी माने जा रहे हैं. एसडीएम सदर व सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है और कई दुकानों को सीज किया है.
गुरुवार को एसडीएम सदर लक्ष्मी एन और सीओ सिटी विकास जायसवाल ने आरटीओ ऑफिस के बाहर दुकानों में अचानक छापेमारी की. प्रशासनिक छापेमारी से हड़कंप मच गया मौके से तमाम लोग दुकान बंद कर भाग निकले. दरअसल, प्रशासनिक अमले को एआरटीओ ऑफिस के बाहर संचालित हो रही दुकानों में अवैध अभिलेख जैसे आरसी, रिलीविंग ऑर्डर आदि बनाए जाने की शिकायतें कई दिनों से मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों को आधार बनाते हुए गुरुवार को एसडीएम सदर व सीओ सिटी के नेतृत्व में एक टीम ने आरटीओ ऑफिस के बाहर की दुकानों में छापेमारी की.
कई दुकानें सीरीज कई को लिया गया हिरासत में
इस दौरान पुलिस ने वहां पर कई लोगों को हिरासत में ले लिया. दुकानों में तलाशी अभियान शुरू किया गया तो वहां पर कई प्रकार की फर्जी मोहरें और दस्तावेज बरामद किए गए. प्रशासनिक अमले की टीम को यहां से कुछ कागज मिले हैं जो फर्जी माने जा रहे हैं. प्रशासन ने यहां पर कई दुकानों को सीज कर दिया है और पूरे मामले में जांच व कार्रवाई की बात की जा रही है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी है.
सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि एआरटीओ दफ्तर के बाहर फर्जीवाड़े की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर यहां छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान कुछ मोहरे और कुछ कागज बरामद किए गए हैं. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और कई दुकानों को सीज कर दिया गया है. फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.