हरदोई: वैसे तो पुलिस की रौबदार तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं, लेकिन इस बार हरदोई में पुलिस का इंसानियत भरा चेहरा सामने आया है. जहां नुमाइश मेले में कुछ बच्चे अपने मां-बाप से बिछड़ गए. ऐसे में हरदोई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों की खोजबीन की और ऐसे 66 बच्चों को खोज निकाला जो अपने मां बाप से बिछड़ गए थे.
पुलिस ने बच्चों को उनके मां-बाप से मिलवाया और उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया. बच्चों से उनके मां बाप को मिलवाने वाली पुलिस के इस नेक कार्य को अब हर कोई सलाम कर रहा है. पुलिसकर्मियों के इस नेक कार्य पर अब उनके अफसर उनकी सराहना करने में जुटे हैं तो वहीं आम लोग भी पुलिस की जमकर तारीफ करने कर रहे हैं.
नुमाइश में बिछड़ों को मिलवाती है पुलिस
- इस नुमाइश मेले में रोजाना 20 से 25 हजार लोग आते हैं.
- इस नुमाइश में शहरी और ग्रामीण इलाकों से भी लोग भारी तादात में शिरकत करते हैं.
- इस मेले के शुरू होने से लेकर अब तक मेला कोतवाली पुलिस 66 बच्चों को उनके मां-बाप से मिला चुकी है.
- यह बच्चे मेले के दौरान अपने मां बाप से बिछड़ गए थे. मेला कोतवाली पुलिस ने मुनादी करवाकर इन बच्चों की तलाश की.
- इन बच्चों को खोज कर उनके मां-बाप से मिलवा कर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया.
- हरदोई पुलिस के इस इंसानियत भरे चेहरे को अब हर कोई सलाम कर रहा है.
- बच्चों के मां-बाप पुलिस के इस नेक कार्य से बेहद खुश हैं और पुलिस के शुक्रगुजार हैं.
- इस नेक कार्य पर विभागीय अफसर भी पुलिसकर्मियों को शाबासी देने में जुटे हैं.
इस नुमाइश मेले में पुलिस ने 66 बच्चों को उनके मां बाप से मिलवाया है. इन बच्चों को खोजकर मेला कोतवाली पुलिस ने उन बच्चों को उनके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया है. उनका यह कार्य बेहद प्रशंसनीय है इसके लिए उनकी सराहना की जा चाहिए.
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक