ETV Bharat / state

हरदोई में पुलिस बनी मसीहा, मां बाप से बिछड़े 66 बच्चों को मिलवाया - नुमाइश मेले का आयोजन

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस के नेक कार्य की सराहना हो रही है. यह कार्य नुमाइश मेले के आयोजन के दौरान किया गया है. जहां उन्होंने बिछड़े 66 बच्चों को उनके मां-बाप से मिलाने का कार्य किया है. इनके इस नेक कार्य से विभागीय अफसर भी पुलिसकर्मियों को शाबासी देने में जुटे हैं.

etv bharat
बिछड़े 66 बच्चों को पुलिस ने मां बाप से मिलवाया
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 6:35 PM IST

हरदोई: वैसे तो पुलिस की रौबदार तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं, लेकिन इस बार हरदोई में पुलिस का इंसानियत भरा चेहरा सामने आया है. जहां नुमाइश मेले में कुछ बच्चे अपने मां-बाप से बिछड़ गए. ऐसे में हरदोई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों की खोजबीन की और ऐसे 66 बच्चों को खोज निकाला जो अपने मां बाप से बिछड़ गए थे.

पुलिस ने बच्चों को उनके मां-बाप से मिलवाया और उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया. बच्चों से उनके मां बाप को मिलवाने वाली पुलिस के इस नेक कार्य को अब हर कोई सलाम कर रहा है. पुलिसकर्मियों के इस नेक कार्य पर अब उनके अफसर उनकी सराहना करने में जुटे हैं तो वहीं आम लोग भी पुलिस की जमकर तारीफ करने कर रहे हैं.

बिछड़े 66 बच्चों को पुलिस ने मां बाप से मिलवाया
100 वर्षों से नुमाइश मेले का हो रहा आयोजनहरदोई पुलिस की इंसानियत भरी यह तस्वीरें नुमाइश मेला कोतवाली की है. जहां पुलिस बिछड़े बच्चों को उनके मां-बाप से मिलाने का नेक कार्य कर रही है. विगत 100 वर्षों से अधिक समय से लगातार नुमाइश मेले का आयोजन होता चला आ रहा है. इस वर्ष भी नुमाइश मेले का आयोजन किया गया. इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 16 सीसीटीवी भी लगाए गए थे.

नुमाइश में बिछड़ों को मिलवाती है पुलिस

  • इस नुमाइश मेले में रोजाना 20 से 25 हजार लोग आते हैं.
  • इस नुमाइश में शहरी और ग्रामीण इलाकों से भी लोग भारी तादात में शिरकत करते हैं.
  • इस मेले के शुरू होने से लेकर अब तक मेला कोतवाली पुलिस 66 बच्चों को उनके मां-बाप से मिला चुकी है.
  • यह बच्चे मेले के दौरान अपने मां बाप से बिछड़ गए थे. मेला कोतवाली पुलिस ने मुनादी करवाकर इन बच्चों की तलाश की.
  • इन बच्चों को खोज कर उनके मां-बाप से मिलवा कर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया.
  • हरदोई पुलिस के इस इंसानियत भरे चेहरे को अब हर कोई सलाम कर रहा है.
  • बच्चों के मां-बाप पुलिस के इस नेक कार्य से बेहद खुश हैं और पुलिस के शुक्रगुजार हैं.
  • इस नेक कार्य पर विभागीय अफसर भी पुलिसकर्मियों को शाबासी देने में जुटे हैं.

इस नुमाइश मेले में पुलिस ने 66 बच्चों को उनके मां बाप से मिलवाया है. इन बच्चों को खोजकर मेला कोतवाली पुलिस ने उन बच्चों को उनके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया है. उनका यह कार्य बेहद प्रशंसनीय है इसके लिए उनकी सराहना की जा चाहिए.
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

हरदोई: वैसे तो पुलिस की रौबदार तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं, लेकिन इस बार हरदोई में पुलिस का इंसानियत भरा चेहरा सामने आया है. जहां नुमाइश मेले में कुछ बच्चे अपने मां-बाप से बिछड़ गए. ऐसे में हरदोई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों की खोजबीन की और ऐसे 66 बच्चों को खोज निकाला जो अपने मां बाप से बिछड़ गए थे.

पुलिस ने बच्चों को उनके मां-बाप से मिलवाया और उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया. बच्चों से उनके मां बाप को मिलवाने वाली पुलिस के इस नेक कार्य को अब हर कोई सलाम कर रहा है. पुलिसकर्मियों के इस नेक कार्य पर अब उनके अफसर उनकी सराहना करने में जुटे हैं तो वहीं आम लोग भी पुलिस की जमकर तारीफ करने कर रहे हैं.

बिछड़े 66 बच्चों को पुलिस ने मां बाप से मिलवाया
100 वर्षों से नुमाइश मेले का हो रहा आयोजनहरदोई पुलिस की इंसानियत भरी यह तस्वीरें नुमाइश मेला कोतवाली की है. जहां पुलिस बिछड़े बच्चों को उनके मां-बाप से मिलाने का नेक कार्य कर रही है. विगत 100 वर्षों से अधिक समय से लगातार नुमाइश मेले का आयोजन होता चला आ रहा है. इस वर्ष भी नुमाइश मेले का आयोजन किया गया. इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 16 सीसीटीवी भी लगाए गए थे.

नुमाइश में बिछड़ों को मिलवाती है पुलिस

  • इस नुमाइश मेले में रोजाना 20 से 25 हजार लोग आते हैं.
  • इस नुमाइश में शहरी और ग्रामीण इलाकों से भी लोग भारी तादात में शिरकत करते हैं.
  • इस मेले के शुरू होने से लेकर अब तक मेला कोतवाली पुलिस 66 बच्चों को उनके मां-बाप से मिला चुकी है.
  • यह बच्चे मेले के दौरान अपने मां बाप से बिछड़ गए थे. मेला कोतवाली पुलिस ने मुनादी करवाकर इन बच्चों की तलाश की.
  • इन बच्चों को खोज कर उनके मां-बाप से मिलवा कर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया.
  • हरदोई पुलिस के इस इंसानियत भरे चेहरे को अब हर कोई सलाम कर रहा है.
  • बच्चों के मां-बाप पुलिस के इस नेक कार्य से बेहद खुश हैं और पुलिस के शुक्रगुजार हैं.
  • इस नेक कार्य पर विभागीय अफसर भी पुलिसकर्मियों को शाबासी देने में जुटे हैं.

इस नुमाइश मेले में पुलिस ने 66 बच्चों को उनके मां बाप से मिलवाया है. इन बच्चों को खोजकर मेला कोतवाली पुलिस ने उन बच्चों को उनके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया है. उनका यह कार्य बेहद प्रशंसनीय है इसके लिए उनकी सराहना की जा चाहिए.
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.