ETV Bharat / state

हरदोई: जेब से रुपये निकालने की बात पर दादा ने की पोती की हत्या - up police

जिले के थाना कासिमपुर क्षेत्र में दस दिन पहले हुई सात वर्षीय बच्ची की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल मासूम को उसके दादा ने ही मौत के घाट उतारा था. वहीं पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पोती के हत्यारे दादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया
author img

By

Published : May 30, 2019, 9:24 PM IST

हरदोई: 10 दिन पूर्व हुई सात वर्षीय बच्ची की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया है. तहकीकात में यह बात सामने आई है कि लड़की की हत्या उसके दादा ने ही की थी. दरअसल हत्यारोपी ने अपना जुर्म छुपाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया था. दादा ने जेब से रुपये निकालने की बात पर पोती को नाक पर घूंसा मारा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पोती के हत्यारे दादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया

दादा ही निकला पोती का कातिल

  • हरदोई जिले के थाना कासिमपुर इलाके के बिरौली गांव के रहने वाले अरुण पांडेय पर अपनी ही पोती की हत्या करने का इल्जाम है.
  • पुलिस के मुताबिक अरुण कुमार पांडेय ने विगत 21 मई को सूचना दी थी कि उसकी 7 वर्षीय पोती 20 मई को बाजार गई थी, जहां से वह लापता हो गई.
  • दादा की शिकायत के बाद पुलिस ने अगले दिन गांव के पास ही सई नदी से बालिका का शव बरामद किया.
  • मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो दादा ही उसका कातिल निकला.
  • पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

हरदोई: 10 दिन पूर्व हुई सात वर्षीय बच्ची की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया है. तहकीकात में यह बात सामने आई है कि लड़की की हत्या उसके दादा ने ही की थी. दरअसल हत्यारोपी ने अपना जुर्म छुपाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया था. दादा ने जेब से रुपये निकालने की बात पर पोती को नाक पर घूंसा मारा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पोती के हत्यारे दादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया

दादा ही निकला पोती का कातिल

  • हरदोई जिले के थाना कासिमपुर इलाके के बिरौली गांव के रहने वाले अरुण पांडेय पर अपनी ही पोती की हत्या करने का इल्जाम है.
  • पुलिस के मुताबिक अरुण कुमार पांडेय ने विगत 21 मई को सूचना दी थी कि उसकी 7 वर्षीय पोती 20 मई को बाजार गई थी, जहां से वह लापता हो गई.
  • दादा की शिकायत के बाद पुलिस ने अगले दिन गांव के पास ही सई नदी से बालिका का शव बरामद किया.
  • मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो दादा ही उसका कातिल निकला.
  • पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग--दादा ही निकला पोती का कातिल, 500 रुपये जेब से निकालने पर कर दी थी हत्या, जुर्म छुपाने के लिए नहर में फेंका था शव

एंकर--यूपी के हरदोई में 10 दिन पूर्व हुई 7 वर्षीय बालिका की हत्या का आज पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। बालिका की हत्या उसके सगे दादा ने की थी और अपना जुर्म छुपाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया था पुलिस के मुताबिक दादा ने अपनी जेब से 500 रुपये निकालने पर उसकी पीठ पर घूंसा मारा था जो उसकी नाक पर लगा और वह बेहोश हो गई बाबा ने अपना जुर्म छुपाने के लिए पोती के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था और चोरी-छिपे उसके शव को गांव के पास ही नहर में फेंक दिया था पुलिस ने घटना का सनसनीखेज खुलासा कर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं आरोपी बाबा ने अपना जुर्म इकबाल कर लिया है।


Body:vo--हरदोई जिले के थाना कासिमपुर इलाके के बिरौली गांव के रहने वाले इस शख्स का नाम अरुण पांडे है जिस पर अपनी ही पोती की हत्या करने का इल्जाम है पुलिस के मुताबिक अरुण कुमार पांडे ने विगत 21 मई को सूचना दी थी कि उसकी 7 बर्षीय पोती पिंकी 20 मई को बाजार गई थी जहां से वह गायब हो गई दादा की शिकायत के बाद पुलिस ने अगले दिन गांव के पास ही सई नदी से बालिका का शव बरामद किया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो दादा ही उसका कातिल निकला दरअसल मृतका का दादा अरुण पांडे मंदिर पर गया था वहां पर उसकी जेब से उसकी पोती पिंकी ने 500 रुपए चुपके से निकाल लिए थे जिस बात से कुपित होकर अरुण पांडे ने अपनी पोती पिंकी के पीठ पर घूंसा मारने की कोशिश की जो पिंकी के नाक पर लगा और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी जिसके बाद एक पुराना कपड़ा अरुण पांडे ने उसके मुंह में ठूंस दिया और अपना जुर्म छुपाने के लिए साइकिल से ले जाकर पिंकी के शव को गांव के पास ही नहर में फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अरुण पांडे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर मृतका की चप्पल बरामद की गई हैं साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

बाइट--आलोक प्रियदर्शी,पुलिस अधीक्षक हरदोई
बाइट--अरुण पांडेय मृतका का दादा


Conclusion:voc-- पुलिस ने कातिल दादा को पोती की हत्या के इल्जाम में जेल भेज दिया है वही कातिल दादा अरुण पांडे ने अपनी पोती की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.