ETV Bharat / state

हरदोई: सड़क पर पुलिस प्रशासन, लोगों को कोरोनावायरस से बचने की दी नसीहत

हरदोई जिले में कोरोनावायरस को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों से दुकानें न खोलने की अपील की. साथ ही बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया. अधिकारियों का कहना है कि सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

पुलिस प्रशासन ने लोगों को कोरोनावायरस से बचने की दी नसीहत
पुलिस प्रशासन ने लोगों को कोरोनावायरस से बचने की दी नसीहत
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:26 AM IST

हरदोई: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद सोमवार को शाम जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शहर में व्यापारियों से दुकानें ना खोलने की अपील की. जिसको लेकर व्यापारियों ने भी अफसरों की बात पर अमल फरमाया लेकिन कुछ नागरिक ऐसे भी नजर आए जो बेपरवाह नजर आए. प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी से अपील की जा रही है कि वह सरकार का सहयोग करें ताकि इस कोरोना वायरस की जंग से निपटा जा सके.

पुलिस प्रशासन ने लोगों को कोरोनावायरस से बचने की दी नसीहत
दरअसल जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की थी कि व्यापारी अपनी दुकानें ना खोलें. जनपद में सिर्फ किराना, दूध और स्वास्थ्य संबंधी दुकानें खुली रहेंगी. इस मामले में व्यापारियों ने प्रशासन और पुलिस के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाया और सरकार के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया. लेकिन इस दौरान कुछ लोगों की लापरवाही भी सामने आई, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने समझाया भी और उन्हें नसीहत भी दी.

अधिकारियों का कहना है कि सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा. अभी तो लोगों को समझाया जा रहा है. अगर आवश्यकता पड़ेगी तो नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई

हरदोई: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद सोमवार को शाम जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शहर में व्यापारियों से दुकानें ना खोलने की अपील की. जिसको लेकर व्यापारियों ने भी अफसरों की बात पर अमल फरमाया लेकिन कुछ नागरिक ऐसे भी नजर आए जो बेपरवाह नजर आए. प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी से अपील की जा रही है कि वह सरकार का सहयोग करें ताकि इस कोरोना वायरस की जंग से निपटा जा सके.

पुलिस प्रशासन ने लोगों को कोरोनावायरस से बचने की दी नसीहत
दरअसल जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की थी कि व्यापारी अपनी दुकानें ना खोलें. जनपद में सिर्फ किराना, दूध और स्वास्थ्य संबंधी दुकानें खुली रहेंगी. इस मामले में व्यापारियों ने प्रशासन और पुलिस के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाया और सरकार के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया. लेकिन इस दौरान कुछ लोगों की लापरवाही भी सामने आई, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने समझाया भी और उन्हें नसीहत भी दी.

अधिकारियों का कहना है कि सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा. अभी तो लोगों को समझाया जा रहा है. अगर आवश्यकता पड़ेगी तो नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.