हरदोई: कानपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, हथियार बनाने के उपकरण और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
जानें पूरा मामला
जिले के अतरौली थाना पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से तीन अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की गई है, जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दरअसल कानपुर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया है. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक अतरौली थाना के हीरपुर और नारिया खेड़ा गांव निवासी गुनीराम चौरसिया, गुल्ले उर्फ इंद्रेश और लालता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी अमित कुमार ने बताया कि अतरौली पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस दौरान उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.