हरदोई: जिले में एक साल पूर्व हुई ग्राम प्रधान की मौत के मामले में विसरा रिपोर्ट आने से नया खुलासा हुआ है. विसरा रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ की पुष्टि हुई है. पुलिस ने ग्राम प्रधान की जहर देकर हत्या करने के आरोप में गांव के ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रधान की मौत का हुआ खुलासा
- जिले के कोतवाली संडीला के यह चार लोग बबलू, गंगाराम, कमलेश और जगमोहन थाना इलाके के नारायणपुर सुंडा गांव के रहने वाले हैं.
- इन चारों को पुलिस ने ग्राम प्रधान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
- एक साल पूर्व नारायणपुर सुंडा गांव के ग्राम प्रधान इरशाद अली अपने भाई के साथ गांव के विश्राम गंज में हो रहे विकास कार्य को देखने जा रहे थे.
- इस बीच रास्ते में गांव के बबलू, गंगाराम, कमलेश और जगमोहन ने रोककर गांव में विकास कार्य कराने की खुशी में लड्डू खिलाए थे.
- कुछ देर बाद ही प्रधान की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया था.
- प्रधान के भाई ने चारों के खिलाफ लड्डू में जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था.
- करीब एक साल बाद आई विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है.
- पुलिस ने शुक्रवार को नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया.
कोतवाली संडीला इलाके में प्रधान की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी. इस मामले में परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों को लड्डू में जहर देकर हत्या कर ने का आरोप लगाया था. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था. विसरा रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ की पुष्टि हुई है, जिसके चलते चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक