हरदोई: जिले की कोतवाली शहर पुलिस ने शुक्रवार को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी व लूट के माल समेत अवैध असलहा बरामद किया गया. चोरी के माल खरीदने वाले व्यक्ति की भी गिरफ्तारी की गई.
मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर का है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चोरी व लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को कोतवाली शहर की पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोरों के गिरोह का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये अभियुक्त लंबे समय से चोरी व लूट की वारदात में वांछित चल रहे थे. अभियुक्तों के पास से पुलिस को लाखों रुपये के जेवर व अवैध असलहा भी बरामद हुआ है.
मामले में सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सतेंद्र, मुकेश, शिवराम, विमल व हरिनिवास के रूप में हुई है. अपराधियों की निशादेही पर अवैध असलहा सहित 26,500 नगदी बरामद की गई है. साथ ही लूट की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटरसाइकिल की बरामद हुई.