हरदोई: उत्तर प्रदेश में अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके तहत हरदोई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक जगह दबिश देकर 45 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर आपराधिक मामले दर्ज थे और यह लोग अपराध के बाद काफी समय से फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. इसके बावजूद भी ये लोग अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे और पुलिस को चकमा देकर फरार थे. पुलिस ने इनके खिलाफ साझा अभियान चलाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है.
- प्रदेश सरकार के मुखिया की सख्ती के बाद सूबे के पुलिस अधिकारी भी बदमाशों पर कार्रवाई में जुट गए हैं.
- पुलिस ने ताबड़तोड़ अभियान चलाकर एक साथ 45 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- ये लोग अदालत के वारंट के बाद भी खुलेआम घूम रहे थे और अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे.
- सभी अपराधी अदालत से जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गए थे और अदालत में पेशी पर उपस्थित नहीं हुए थे.
- इनकी गिरफ्तारी के लिए अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था और गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.
- इसी क्रम में पुलिस ने सभी के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिनमें 45 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी मुकदमों में जेल जाने के बाद अदालत से फरार चल रहे थे. पेशी पर हाजिर नहीं हुए, जिसको लेकर अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसके चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है.
- राकेश वशिष्ठ, सीओ