हरदोई: जिले में मोबाइल चोरी कर ओएलएक्स पर बेचने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी के मोबाइल को ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाल देते थे. इसके बाद ग्राहक से पैसे लेकर उसे बाद में रसीद देने की बात कहकर फरार हो जाते थे. सर्विलांस टीम और स्वाट टीम ने साझा अभियान के दौरान लुटेरे को गिरफ्तार किया.
क्या है मामला
- जिले की सर्विलांस और स्वाट टीम ने शाहिद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के मुताबिक दिल्ली का रहने वाला यह युवक पहले मोबाइल की लूट और चोरी करता है.
- चोरी की मोबाइल को यह ओएलएक्स ऐप पर बिक्री के लिए डाल देता है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़ में बढ़ती गई जागरूकता, घटते गए एड्स के मरीज
- ग्राहक जब फोन की डिमांड करता है तो उसे यह पैसे लेकर मोबाइल चेक करने के लिए देते हैं.
- मोबाइल पसंद आने पर ओरिजिनल रसीद देने की बात कह कर आरोपी भाग जाते हैं.
- OLX ऐप पर चोरी के मोबाइल बेचे जाने की सूचना मिलने पर सर्विलांस और स्वाट टीम ने इसे गिरफ्तार किया.
- आरोपी के कब्जे से 12 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है.