हरदोई: पुलिस ने तीन ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो बाइक पर सवार होकर राह चलती महिलाओं से चेन स्नैचिंग और लूटमार की वारदातों को अंजाम देते थे. लगातार कई वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस ने शातिर लुटेरों की तलाश में लगी हुई थी. पुलिस ने तीनों को एक साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन दो 315 बोर के तमंचे कारतूस और एक बाइक बरामद की है.
जानें क्या है पूरा मामला
- कोतवाली संडीला पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार तीनों चोर सड़क पर चलते लोगों के साथ लूटपाट की घटना की अंजाम देते थे.
- संडीला और कासिमपुर इलाके में कई चैन स्नैचिंग और लूट की वारदातों के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुची हुई थी.
- इस बीच पुलिस को इन लुटेरों के बारे में सूचना मिली थी.
- पुलिस ने इनको बाइक पर एक साथ जाते हुए गिरफ्तार किया.
- पुलिस ने इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और बिना नंबर की सफेद अपाचे बाइक भी बरामद की है.
- पुलिस को आशंका है कि बरामद हुए मोबाइल लूटे गए हैं.
- फिलहाल पुलिस लूट की वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है.
यह तीनों कोतवाली कछौना इलाके के लोनहारा गांव के रहने वाले हैं. यह तीनों आरोपी महिलाओं और सड़क पर चलने वाले लोगों को अकेला पाकर निशाना बनाते थे और चैन स्नैचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, दो तमंचे और एक अपाचे बाइक, जिससे यह वारदातों को अंजाम देते थे, बरामद की गई है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को अब जेल भेजा जा रहा है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें: बैंक में पैसा जमा करने आए युवक से बदमाशों ने लूटे 90 हजार रुपये