हरदोई: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद सरकार ने धार्मिक आयोजनों और सामूहिक रूप से इकट्ठा होने को लेकर प्रतिबंध लगा रखा है. रमजान के मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा न हो और लोग मस्जिदों में नमाज न पढ़ें. इसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की.
घर पर ही रहकर करें नमाज अदा
पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है कि लोग घरों में ही नमाज पढ़ें और घर में ही रहकर इबादत करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों को समझाने के साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करने की बात कही है.
पुलिस लोगों को कर रही जागरूक
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि रमजान के मद्देनजर लगातार मुस्लिम इलाके में पुलिस की गाड़ियां माइक पर अनाउंस कर रही हैं कि लोग अपने घरों में ही नमाज पढ़ें, मस्जिदों में नमाज न पढ़ें. इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी बातचीत की गई है और उन्होंने भी सामूहिक रूप से इकट्ठा न होने का भरोसा दिलाया है. पुलिस की गाड़ियां लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं.