हरदोई: जिले में सीतापुर रोड पर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चारों तरफ लबालब पानी भर गया है. यहां पर रोजाना आने वाले खेल प्रेमी और खिलाड़ियों के खेल पर बारिश ने ब्रेक लगा दिया है. जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल, हाॅकी, बालीवाल और वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी आकर प्रैक्टिस करते हैं, ताकि भविष्य की योजनाओं को तैयार कर सकें और जिले का गौरव बढ़ा सकें.
स्पोर्ट्स स्टेडियम में पानी भरने से खेल पर लगा रोक-
- जिले में सीतापुर रोड पर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चारों तरफ लबालब पानी भरा गया है.
- स्टेडियम में फुटबॉल और हाकी के 100 से ज्यादा खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस करते हैं.
- तेज बारिश ने इनके खेल पर ग्रहण लगा दिया है.
- जिले में फुटबॉल और हॉकी से संबंधित खिलाड़ियों का खेल पूर्णतया बंद हो चुका है.
- जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि जल्द ही यहां से पानी निकाला जाएगा.
- एक बार फिर सुचारू रूप से पुनः खेल शुरू कराए जाएंगे.
बारिश के चलते खिलाड़ियों के खेल पर प्रभाव पड़ा है. 100 से अधिक खिलाड़ी इससे प्रभावित हुए हैं, जिनका खेल नहीं हो पा रहा है, जल्द ही स्टेडियम से पानी निकलवाया जाएगा और सभी खिलाड़ियों का खेल सुचारू रूप से चालू करवाया जाएगा.
-रंजीत यादव, क्रीड़ा अधिकारी