हरदोई: लॉकडाउन के बाद लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. यदि जरूरत की सामग्री लेने के लिए घर से बाहर जाना पड़े तो एहतियातन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई है. साथ ही लोगों से एक जगह पर इकट्ठा न होने की अपील की जा रही है. लेकिन हरदोई में सोशल डिस्टेंसिंग के फॉर्मूले की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां नवीन गल्ला मंडी परिसर में सब्जियां खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तमाम लोग बिना मास्क लगाए ही पास-पास खड़े नजर आए.
नवीन गल्ला मंडी में लोगों की उमड़ी भीड़
ऐसे में साफ है कि लोग अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान से भी खिलवाड़ करने में जुटे हैं. हालांकि लोगों में जागरूकता फैलाने और मंडी परिसर को सैनिटाइज करने की बात जरूर की जा रही है लेकिन उनके दावों में कितना दम है, इसकी असल हकीकत का अंदाजा नवीन गल्ला मंडी की तस्वीरें देखकर ही पता चल गया.
ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरूक करें और नियमों का कड़ाई से पालन कराएं, लेकिन अफसरों की बात तो निराली है. जरा सी चूक से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसका अंदाजा शायद अफसरों को नहीं है.
मंडी सचिव ने सैनिटाइज कराने का दावा किया
मंडी सचिव बबलू कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद ने नवीन गल्ला मंडी को सैनिटाइज किया है. भीड़ ज्यादा थी, इसलिए मंडी परिषद में नवीन गल्ला मंडी खुलने का समय सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक कर दिया गया है.