ETV Bharat / state

लॉकडाउन: नवीन गल्ला मंडी में उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - हरदोई में कोरोनावायरस

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले की धज्जियां उड़ाने की तस्वीरें नवीन गल्ला मंडी परिसर से सामने आई हैं. सब्जी मंडी में व्यापारियों और खरीददारों की भीड़ लगी रही. इनमें से कुछ लोग मास्क बांधे नजर आए तो कुछ मास्क बांधने से गुरेज करते नजर आए.

नवीन गल्ला मंडी लोगों की उमड़ी भीड़.
नवीन गल्ला मंडी लोगों की उमड़ी भीड़.
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 2:09 PM IST

हरदोई: लॉकडाउन के बाद लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. यदि जरूरत की सामग्री लेने के लिए घर से बाहर जाना पड़े तो एहतियातन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई है. साथ ही लोगों से एक जगह पर इकट्ठा न होने की अपील की जा रही है. लेकिन हरदोई में सोशल डिस्टेंसिंग के फॉर्मूले की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां नवीन गल्ला मंडी परिसर में सब्जियां खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तमाम लोग बिना मास्क लगाए ही पास-पास खड़े नजर आए.

नवीन गल्ला मंडी में लोगों की उमड़ी भीड़

ऐसे में साफ है कि लोग अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान से भी खिलवाड़ करने में जुटे हैं. हालांकि लोगों में जागरूकता फैलाने और मंडी परिसर को सैनिटाइज करने की बात जरूर की जा रही है लेकिन उनके दावों में कितना दम है, इसकी असल हकीकत का अंदाजा नवीन गल्ला मंडी की तस्वीरें देखकर ही पता चल गया.

ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरूक करें और नियमों का कड़ाई से पालन कराएं, लेकिन अफसरों की बात तो निराली है. जरा सी चूक से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसका अंदाजा शायद अफसरों को नहीं है.

मंडी सचिव ने सैनिटाइज कराने का दावा किया

मंडी सचिव बबलू कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद ने नवीन गल्ला मंडी को सैनिटाइज किया है. भीड़ ज्यादा थी, इसलिए मंडी परिषद में नवीन गल्ला मंडी खुलने का समय सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक कर दिया गया है.

हरदोई: लॉकडाउन के बाद लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. यदि जरूरत की सामग्री लेने के लिए घर से बाहर जाना पड़े तो एहतियातन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई है. साथ ही लोगों से एक जगह पर इकट्ठा न होने की अपील की जा रही है. लेकिन हरदोई में सोशल डिस्टेंसिंग के फॉर्मूले की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां नवीन गल्ला मंडी परिसर में सब्जियां खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तमाम लोग बिना मास्क लगाए ही पास-पास खड़े नजर आए.

नवीन गल्ला मंडी में लोगों की उमड़ी भीड़

ऐसे में साफ है कि लोग अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान से भी खिलवाड़ करने में जुटे हैं. हालांकि लोगों में जागरूकता फैलाने और मंडी परिसर को सैनिटाइज करने की बात जरूर की जा रही है लेकिन उनके दावों में कितना दम है, इसकी असल हकीकत का अंदाजा नवीन गल्ला मंडी की तस्वीरें देखकर ही पता चल गया.

ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरूक करें और नियमों का कड़ाई से पालन कराएं, लेकिन अफसरों की बात तो निराली है. जरा सी चूक से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसका अंदाजा शायद अफसरों को नहीं है.

मंडी सचिव ने सैनिटाइज कराने का दावा किया

मंडी सचिव बबलू कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद ने नवीन गल्ला मंडी को सैनिटाइज किया है. भीड़ ज्यादा थी, इसलिए मंडी परिषद में नवीन गल्ला मंडी खुलने का समय सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.