ETV Bharat / state

हरदोई जिला अस्पताल में पानी की समस्या से परेशान मरीज

हरदोई में जिला चिकित्सालय आयुष विंग में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है. जिससे मरीज के साथ साथ तीमारदारों को तकलीफ हो रही है. बीते सात दिनों से पानी की समस्या से मरीज परेशान है. अस्पताल प्रशासन ने समस्या की जांच की, लेकिन समाधान अभी तक नही हुआ है.

जिला अस्पताल में पानी की समस्या से परेशान मरीज
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 8:33 AM IST


हरदोई: जिला चिकित्सालय में आयुष विंग की स्थिति बदहाल है. विगत सात दिनों से आयुष विंग में पानी की व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. पानी की समस्या को लेकर डॉक्टरों, कर्मचारियों व मरीजों ने आक्रोश भी व्यक्त किया. लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति वहीं की वहीं हैं.

जिला अस्पताल में पानी की समस्या से परेशान मरीज


हालांकि अस्पताल प्रशासन ने मामले की सुध ली और समस्याओं का जायजा लिया. जिस पर एक प्लम्बर आया तो लेकिन समस्या का कारण बता कर चला गया. इस समस्या के चलते मरीजों के तीमारदारों को भी तकलीफ हो रही है. यहां न तो डॉक्टरों के कमरे में बने वाश वेसिंग में पानी है और न ही तो बाथरूम में. वहीं जिला चिकित्सालय में पेय जल की व्यवस्था तो वैसे ही ठप ही नज़र आती है.


डॉक्टरों ने इस बात पर सोमवार को आक्रोश व्यक्त तो किया. लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला. ऐसे में बीते सात दिनों से आयुष विंग यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की ओपीडी मौजूद हैं, लेकिन पानी की समस्या बरकरार है.


हरदोई: जिला चिकित्सालय में आयुष विंग की स्थिति बदहाल है. विगत सात दिनों से आयुष विंग में पानी की व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. पानी की समस्या को लेकर डॉक्टरों, कर्मचारियों व मरीजों ने आक्रोश भी व्यक्त किया. लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति वहीं की वहीं हैं.

जिला अस्पताल में पानी की समस्या से परेशान मरीज


हालांकि अस्पताल प्रशासन ने मामले की सुध ली और समस्याओं का जायजा लिया. जिस पर एक प्लम्बर आया तो लेकिन समस्या का कारण बता कर चला गया. इस समस्या के चलते मरीजों के तीमारदारों को भी तकलीफ हो रही है. यहां न तो डॉक्टरों के कमरे में बने वाश वेसिंग में पानी है और न ही तो बाथरूम में. वहीं जिला चिकित्सालय में पेय जल की व्यवस्था तो वैसे ही ठप ही नज़र आती है.


डॉक्टरों ने इस बात पर सोमवार को आक्रोश व्यक्त तो किया. लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला. ऐसे में बीते सात दिनों से आयुष विंग यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की ओपीडी मौजूद हैं, लेकिन पानी की समस्या बरकरार है.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले का जिला चिकित्सालय हमेशा से ही अपनी लापरवाहियों के चलते चर्चाओं में रहा है।स्वास्थ्य विभाग हरदोई जिले में चिकित्सीय सेवाएं बेहतर करने के लिए भले ही तमाम इंतज़ाम करता हो, लेकिन यहां का अस्पताल जमीनी हकेकत से रूबरू करा रहा है।एक अन्य बड़ी समस्या जो इस दौरान यहां पैदा हुई है वो जल संकट की है।विगत सात दिनों से यहां के आयुष विंग में जल संकट मंडरा रहा है आज सकॉट दिनों के बाद अस्पताल प्रशासन ने सुध ली, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नही हुआ है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले के जिला चिकित्सालय में मौजूद आयुष विंग की स्थिति इस दौरान बदहाल है।यहां विगत सात दिनों से आयुष विंग में पानी की व्यवस्था ठप पड़ी हुई है।इसको लेकर यहां मोजोद डॉक्टरों कर्मचारियों व मरीजों ने आक्रोश भी व्यक्त किया।लेकिन आज सकॉट दिन बीत जाने के बाद भी यहां की स्थिति दयनीय है।हालांकि ईटीवी की टीम के पहुंचने के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की सुध ली और आ रही समस्याओं का जायजा करीब एक हफ्ते के बाद लिया।जिस पर एक प्लम्बर आयुष विंग में आया तो लेकिन समस्या का कारण बता कर चला गया।इस समस्या के चलते यहां पर आने जाने वाले मरीजों से लेकर यहां तैनात लोगों को भी तकलीफ हो रही है।जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि यहां न ही तो डॉक्टरों के कमरे में बने वाश वेसिंग में पानी है और न ही तो बाथरूम में।वहीं जिला चिकित्सालय में पेय जल की व्यवस्था तो वैसे ही ठप ही नज़र आती है, उस पर कुछ भी बोलने की अवश्यकतक़ नहीं है।हालांकि डॉक्टरों ने इस बात पर सोमवाक़र को आक्रोश व्यक्त तो किया।लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला।ऐसे में विगक्त 7 दिनों से यहां का आयुष विंग जहां यूनानी, आयुर्वेदिक और होमियोपैथिक की ओपीडी मौजूद हैं, पककनी की समस्या बरकरार है।

विसुअल

वीओ--2--वहीं इस विषय पर यहां तैनात डॉटकर से जब जानक़्क़री कि गयी, तो उन्होंने आ रही समस्याओं से अवगत कराया।हालांकि अस्पताल प्रशासन ने उनके मीडिया से रूबरू होने पर संशय जताया।जिस पर डॉक्टर ज़्यादा समस्याओं से रूबरू नहीं करा सके।लेकिन यहां पसरे जल संकट की जानकारी विधिवत रूप से उन्होंने कराई।

बाईट--डॉ नौशाद--यूनानी ओपीडी

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.