हरदोई: जनपद के जिला अस्पताल में चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. दरअसल थाना टडियावां इलाके के भैंसरी गांव के रहने वाले ईश्वरदीन की हालत बिगड़ने पर उनके परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ईश्वरदीन की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
- मामला जिले के जिला अस्पताल परिसर का है जहां चिकित्सकों पर लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत का आरोप लगा है.
- थाना टडियावां इलाके के भैंसरी गांव के रहने वाले ईश्वरदीन की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई.
- ईश्वरदीन की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
- भतीजे राहुल ने आरोप लगाते हुए बताया कि ईश्वरदीन को सीने में दर्द के चलते उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- पहले दिन तो डॉक्टर ने देखा और उसके बाद जांच भी लिख दी लेकिन उनकी जांच नहीं हो सकी.
- चिकित्सकों के द्वारा इलाज के लिए मरीज को रेफर भी नहीं किया गया.
- इस दौरान हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए कहा तो चिकित्सकों ने साफ इंकार कर दिया.
- परिजनों का कहना है कि अगर चिकित्सकों ने समय पर उपचार किया होता या समय पर रेफर कर दिया होता तो मरीज की जान बच सकती थी.
- मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए.के. शाक्य ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
परिजन आरोप लगा रहे हैं. इन आरोपों की जांच कराएंगे और जो तथ्य सामने आएंगे. उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ ए. के. शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक