हरदोई: सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकार, सभी हर्ष फायरिंग की घटनाओं को लेकर गंभीर हैं. लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के पचदेवरा थाना इलाके में हर्ष फायरिंग में एक गैंगस्टर की मौत हो गई. दरअसल, स्थानीय थाना इलाके के लखनौर गांव के रहने वाले मोहन मिश्रा और भूपेंद्र मिश्रा आपस में दोस्त हैं. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, बलवा ,जानलेवा हमला और डकैती के कई मामले स्थानीय थाने में दर्ज हैं. दोनों अभी हाल ही में जेल से छूटकर आए थे.
जन्मदिन की थी पार्टी
मंगलवार को मोहन मिश्रा का जन्मदिन था. मोहन ने अपने घर पर दावत रखी थी. रात में जन्मदिन के समारोह में अवैध असलहों से फायरिंग की जाने लगी. इस दौरान एक गोली भूपेंद्र के सीने में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इस दौरान समारोह में भगदड़ मच गई. आनन-फानन उसके परिजन उसे लेकर जनपद शाहजहांपुर के एक अस्पताल में पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद वापस लौटे परिजनों ने मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मोहन मिश्रा उसके चाचा विदुर मिश्रा और एक अन्य के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना पचदेवरा इलाके के लखनौर गांव में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हुई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. मृतक और हत्यारोपी दोनों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.