हरदोई: जिले में अपराध पर लगाने की लगातार कोशिशों के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को एक अन्य असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. यहां अवैध असलहों को बनाकर अपराधियों में सप्लाई करने का काम किया जाता था. मुखबिर की सूचना पर हरियांवा थाना क्षेत्र के एक गांव में चल रही असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आधा दर्जन अवैध निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे भी बरामद किए गए हैं.
हरदोई जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं जैसे- लूट, डकैती, हत्या आदि में अधिकतर अवैध असलहों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि अवैध असलहों की बिक्री पर रोक लगाई जाए. इसी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अवैध असलहा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करने के लिए हाल ही में अभियान को युद्धस्तर पर शुरू किया था, जिसके बाद तमाम असलहा फैक्ट्रियों का खुलासा किया गया. इसी क्रम में गुरुवार को एक फैक्ट्री का खुलासा कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ यह किन-किन जगहों पर और किस तरह के अपराधियों को इन असलहों की सप्लाई करता था, इसका भी पता लगाने में पुलिस के जिम्मेदार लगे हुए हैं.
हरियांवा थाना क्षेत्र के अरुआ गांव में आम के बाग के अंदर बने एक पुराने खंडहर में यह असलहा फैक्ट्री लंबे समय से संचालित की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यहां दबिश डाली, जहां से हरियांवा निवासी एक आरोपी सुरेश कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया. साथ ही वहां से भारी संख्या में अवैध असलहों की बरामदगी की गई. बरामद हुए शस्त्रों में दो देशी तमंचे 315 बोर, तीन देशी तमंचे 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 व 12 बोर के साथ ही अर्ध निर्मित असलहे शामिल हैं. साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण, साइकिल का रिंग और धौकनी भी बरामद किया गया है.
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर एक आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही अब यह आरोपी कहां-कहां इन असलहों को सप्लाई करता था और कौन लोग इस काले कारोबार में शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही अन्य तथ्यों का खुलासा भी कर दिया जाएगा. भविष्य में भी जिले में इस तरह की असलहा फैक्ट्रियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा.