हरदोई: घर के अंदर सो रही एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया. परिजनों का कहना है कि दुष्कर्म के मामले में महिला का बेटा 6 माह पूर्व जेल गया था. उसी रंजिश को लेकर यह हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस कप्तान ने तीन टीमें गठित की हैं.
यह भी पढ़ें: हरदोई में जमीनी विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
घर में सोते समय घटना को दिया अंजाम
बालामऊ गांव के रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल रामदीन की बहू मिथिलेश (58) पत्नी जितेंद्र बहादुर सिंह की रात में घर में सोते समय अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मिथिलेश अपने ससुर रामदीन और सास गंगादेई के साथ रहती थी. मिथिलेश की बहू लखनऊ में अपने बच्चों के साथ रहती है, जबकि इनका बेटा 6 माह पूर्व रेप के मुकदमे में जेल गया था. सुबह जैसे ही पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया.
तीन टीमों का किया गया गठन
घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक हंसमती और सीओ बघौली उमाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. यहां फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया. एसपी ने बताया कि पूरे मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
जल्द होगा हत्या का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि कोतवाली कछौना के बालामऊ गांव में एक वृद्ध महिला अपने घर में सो रही थी. उसी समय उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस मामले की जांच तीन टीमें कर रही हैं. परिजनों का कहना है कि दुष्कर्म के मामले में महिला का बेटा 6 माह पूर्व जेल गया था. उसी रंजिश को लेकर यह हत्या की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.