हरदोई : कासिमपुर थाना क्षेत्र के संतोखा गांव में एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में मरने के लिए फेंक दिया. नवजात बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि उसके रोने की आवाज शौच के लिए गई एक महिला के कान में पड़ गई. बच्ची के लगातार रोने की आवाज सुनकर महिला ने जब इधर-उधर खोजा तो झाड़ियों के बीच में उसे बच्ची नजर आई. महिला बच्ची को अपने साथ लेकर गांव पहुंची और स्थानीय पुलिस को इसकी खबर दी.
मौके पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन टीम
गांव में झाड़ियों में नवजात बच्ची मिलने की सूचना पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन वालों को दी. इस पर हेल्पलाइन की टीम ने गांव जाकर नवजात बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेकर उसे महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया. नवजात बच्ची को किसने मरने के लिए झाड़ियों में फेंका, इसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल बच्ची की हालत ठीक है और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने उसे लखनऊ भेजा है.
थाना कासिमपुर के एक गांव में जंगल में झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्ची मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने मौके पर जाकर बच्ची को लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया. बच्ची की हालत डॉक्टरों ने ठीक बताई, जिसके बाद उसे लखनऊ शेल्टर होम भेज दिया गया.
-अनूप तिवारी, कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड हेल्पलाइन