हरदोईः कोतवाली हरपालपुर इलाके के भूपतीपुर नगला गांव में मामली विवाद में मंगलवार को एक युवक ने अपने चाचा को तमंचे से गोली मार दी. घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फरार युवक की घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि भूपतीपुर नगला गांव के रहने वाले लल्ला (65) का उसके सगे भतीजे बालक राम के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. मामूली कहासुनी के बाद भतीजे बालक राम ने आक्रोशित होकर घर के बाहर बैठे लल्ला पर तमंचे से गोली चला दी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने से लल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लाया गया और मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी.
वहीं हालत बिगड़ने पर लल्ला को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने चाचा पर जानलेवा हमला करने वाले भतीजे को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
कोतवाली हरपालपुर इलाके में लल्ला नाम के एक वृद्ध को उनके भतीजे ने गोली मार दी है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जानलेवा हमला करने वाले भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसके कब्जे से तमंचा बरामद कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है.
-कपिल देव सिंह, एएसपी पश्चिमी