हरदोई: जिले के स्पोर्ट स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें देश के अलग-अलग जगहों से तकरीबन 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बैटमिंटन, क्रिकेट, पावर लिफ्टिंग आदि खेलों का आयोजन किया गया.
- प्रतियोगिता में देश के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया.
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने शिरकत की.
- प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा दिया.
- कार्यक्रम में गुमनाम महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
- हाल ही में आगरा में हुए एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली 13 वर्षीय बच्ची को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: हरदोई: डीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ