हरदोई: नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर करारा हमला किया. जैसे फिल्मों में खोई हुई बहन और खोया हुआ भाई मिल जाता है. ठीक उसी तरह मुलायम सिंह को भी खोई हुई बहन मिल गई और अखिलेश की बुआ मिल गई. उन्होंने कहा इसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पर कब्जा करना है. 23 तारीख को यह गठबंधन टूट जाएगा.
- नरेश अग्रवाल सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र में सवाजपुर बगिया में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
- उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर करारा हमला किया.
- मुलायम सिंह को कम से कम 25 साल बाद बिछड़ी हुई बहन मिल गई. अखिलेश की बुआ मिल गई.
- उन्होंने कहा इसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पर कब्जा करना है. 23 तारीख को यह गठबंधन टूट जाएगा.
- मायावती किस पार्टी के साथ चली जाएं कोई भरोसा नहीं. किसी को वोट देना सीधे मोदी जी को दे दो.
बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि मायावती की चढ़ावे की फीस 5 लाख रुपये हैं. अपने यहां लालता मैया में चाहे 1 रुपया चढ़ा दो या 10 रुपया चढ़ा दो मैया की कृपा सब के ऊपर बनी रहती है. आप तय कर लो कि हमें क्या करना है.