ETV Bharat / state

नरेश अग्रवाल ने कहा, 23 मई को टूट जाएगा सपा-बसपा का गठबंधन - लोकसभा चुनाव

भाजपा नेता नरेश अग्रवाल हरदोई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने सिर्फ सत्ता पर कब्जा करने के लिए गठबंधन किया है. 23 तारीख को यह गठबंधन टूट जाएगा.

भाजपा नेता नरेश अग्रवाल हरदोई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 10:05 AM IST

हरदोई: नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर करारा हमला किया. जैसे फिल्मों में खोई हुई बहन और खोया हुआ भाई मिल जाता है. ठीक उसी तरह मुलायम सिंह को भी खोई हुई बहन मिल गई और अखिलेश की बुआ मिल गई. उन्होंने कहा इसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पर कब्जा करना है. 23 तारीख को यह गठबंधन टूट जाएगा.

  • नरेश अग्रवाल सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र में सवाजपुर बगिया में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
  • उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर करारा हमला किया.
  • मुलायम सिंह को कम से कम 25 साल बाद बिछड़ी हुई बहन मिल गई. अखिलेश की बुआ मिल गई.
  • उन्होंने कहा इसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पर कब्जा करना है. 23 तारीख को यह गठबंधन टूट जाएगा.
  • मायावती किस पार्टी के साथ चली जाएं कोई भरोसा नहीं. किसी को वोट देना सीधे मोदी जी को दे दो.
    भाजपा नेता नरेश अग्रवाल हरदोई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि मायावती की चढ़ावे की फीस 5 लाख रुपये हैं. अपने यहां लालता मैया में चाहे 1 रुपया चढ़ा दो या 10 रुपया चढ़ा दो मैया की कृपा सब के ऊपर बनी रहती है. आप तय कर लो कि हमें क्या करना है.

हरदोई: नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर करारा हमला किया. जैसे फिल्मों में खोई हुई बहन और खोया हुआ भाई मिल जाता है. ठीक उसी तरह मुलायम सिंह को भी खोई हुई बहन मिल गई और अखिलेश की बुआ मिल गई. उन्होंने कहा इसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पर कब्जा करना है. 23 तारीख को यह गठबंधन टूट जाएगा.

  • नरेश अग्रवाल सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र में सवाजपुर बगिया में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
  • उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर करारा हमला किया.
  • मुलायम सिंह को कम से कम 25 साल बाद बिछड़ी हुई बहन मिल गई. अखिलेश की बुआ मिल गई.
  • उन्होंने कहा इसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पर कब्जा करना है. 23 तारीख को यह गठबंधन टूट जाएगा.
  • मायावती किस पार्टी के साथ चली जाएं कोई भरोसा नहीं. किसी को वोट देना सीधे मोदी जी को दे दो.
    भाजपा नेता नरेश अग्रवाल हरदोई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि मायावती की चढ़ावे की फीस 5 लाख रुपये हैं. अपने यहां लालता मैया में चाहे 1 रुपया चढ़ा दो या 10 रुपया चढ़ा दो मैया की कृपा सब के ऊपर बनी रहती है. आप तय कर लो कि हमें क्या करना है.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग-- हरदोई में सपा बसपा गठबंधन पर नरेश अग्रवाल का हमला

एंकर-- यूपी के हरदोई में सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र में सवाजपुर बगिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर करारा हमला किया भाजपा नेता ने कहा कि जो मायावती कल तक कहती थी कि मुलायम सिंह पागल हो गया है उसको जेल भेज देना चाहिए यह तो वैसे ही हो गया जैसे फिल्मों में होता है खोई हुई बहन और खोया हुआ भाई मिल जाता है ठीक उसी तरह मुलायम सिंह को भी खोई हुई बहन मिल गई और अखिलेश की बुआ मिल गई उन्होंने कहा किया गठबंधन नहीं ठग बंधन है इनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पर कब्जा करना है।


Body:vo--भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सपा बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जो मायावती कल तक कहती थी कि मुलायम सिंह पागल हो गया है इसे पागल खाने भेज देना चाहिए जो मायावती कल तक कहती थी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश बबुआ है उनमें ऐसी कौन सी चीज सही है हम तो जान लें यह तो वैसे ही हो गया कि जैसे फिल्मों में होता है जब पिक्चर खत्म होती है तो कहीं बिछड़ा हुआ भाई मिल जाता है या बिछड़ी हुई बहन मिल जाती है मुलायम सिंह को कम से कम 25 साल बाद बिछड़ी हुई बहन मिल गई अखिलेश की बुआ मिल गई इतने दिन तक भाई बहन में बैर आज वह कहती है मुलायम सिंह पिछड़ों के बहुत बड़े नेता है यह गठबंधन नहीं है इसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पर कब्जा करना है 23 तारीख को यह गठबंधन टूट जाएगा मायावती समाजवादी पार्टी के मारेगी लात और कहेगी कि तुमने धोखा दिया है मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो एकदम किसके साथ चली जाए कोई भरोसा नहीं तो किसी को वोट देना सीधे मोदी जी को दे दो क्या दिक्कत है यह जिला परिषद का चुनाव नही जिला पंचायत का चुनाव नहीं लोकसभा का चुनाव है ऐसा कौन व्यक्ति है जो भारत में हिंदुस्तान को एक रख सकता है।


Conclusion:voc-- बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि मायावती की थी चढ़ावे की फीस 5 लाख रुपया है और अपने यहां लालता मैया में चाहे 1 रुपया चढ़ा दो या 10 रूपया चढ़ा दो मैया की कृपा सब के ऊपर बनी रहती है आप तय कर लो कि हमें क्या करना है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.