हरदोईः अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने मस्जिदों के इमाम को मस्जिदों में ताला बंद करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद शुक्रवार को मस्जिदों में ताले लटके नजर आए और लोगों ने अपने घरों से ही जुमे की नमाज अदा की.
दरअसल, गुरुवार को पुलिस ने 3 मस्जिदों में नमाज पढ़े जाने के बाद 150 से अधिक लोगों पर मुकदमे दर्ज किया था. पुलिस लगातार माइक के जरिए मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज न पढ़े जाने की चेतावनी दे रही थी. अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने मस्जिदों के इमाम को मस्जिदों में ताला बंद करने के आदेश दिए थे. इसके बाद जिले की सबसे बड़ी जामा मस्जिद में तालाबंदी की गयी थी.
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मंदिर और मस्जिदों में भीड़ नहीं लगाने के आदेश से मस्जिदों में आदेश के उल्लंघन के बाद गुरुवार को हरदोई पुलिस ने कार्रवाई की थी. पुलिस गुरुवार से ही लाउडस्पीकर से लगातार मस्जिदों और मंदिर में भीड़ न लगाने के लिए प्रचार कर रही थी.