हरदोई : जिले में क्रिकेट खेलने के दौरान 1 रन को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक के 1 रन बढ़ाकर बताने के चलते विवाद हुआ था. युवक को दूसरी टीम के तीन लोगों ने बैट और स्टंप से जमकर पिटाई कर दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि बघौली थाना इलाके के सेमरा कलां गांव में 1 रन को लेकर विवाद हुआ था. इसमें तीन युवकों ने एक युवक को बैट से पीटा गया था. घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हुई है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.