हरदोई: जनपद में शहीदों के आश्रित परिवारों को सम्मानित कर उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराई गई. इस मौके पर पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया गया. मनरेगा कार्मिक कल्याण मंडल और राज्य सरकार संयुक्त परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया.
बीजेपी सांसद ने शहीद परिवारों को किया सम्मानित-
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विकास भवन के सभागार में मनरेगा कार्मिक कल्याण मंडल और राज्य सरकार संयुक्त परिषद की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों को और कार्यक्रम में आए पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मौजूद हरदोई लोकसभा से भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत ने सभी को शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. इसके साथ ही जिले के 34 शहादत पाने वाले अमर शहीद जवानों के परिवार को सम्मानित करते हुए शहीद रामनरेश सिंह की पुत्री को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:-योगी की बची साख, सपा को संजीवनी, बसपा का नहीं खुला खाता- ये हैं आपके नए विधायक
इसके साथ ही कार्यक्रम में आए पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की भाजपा सांसद ने दोनों संगठनों के इस प्रयास की जमकर सराहना की. इसके साथ ही लोगों से अपील भी की कि शहीदों के सम्मान में लोग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो. ऐसे में शहीदों के परिवार का सम्मान भी बढ़ जाता है और उनका सिर गर्व से ऊंचा भी हो जाता है. उनकी अपील है कि शहीदों के सम्मान में और भी लोग सामने आए और उनकी मदद करें और उन्हें सम्मानित करें.