हरदोई: जिले के थाना कछौना में एक 60 वर्षीय वृद्ध द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि घर के बाहर खेल रही नाबालिग के साथ वृद्ध ने छेड़खानी की, जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले में वृद्ध के खिलाफ छेड़खानी और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- मामला जिले के थाना कछौना इलाके का है.
- कसाना कस्बे में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी.
- मोहल्ले का रहने वाला एक 60 वर्षीय वृद्ध बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा.
- लोगों के विरोध करने पर मौके से फरार हो गया.
- परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
- वृद्ध को पॉस्को एक्ट और छेड़खानी के आरोप गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आतंकवादी रेड अलर्ट के बाद अब कानपुर में भी चप्पे-चप्पे पर हाई सिक्योरिटी
एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट और छेड़खानी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक