हरदोई: जिले में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि किशोरी शौच के लिए गई थी, जहां गांव के युवक ने उसे अकेला पाकर पकड़ लिया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. किशोरी के विरोध करने पर युवक ने उसकी पिटाई भी की.
किशोरी के शोर मचाने पर उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
- 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी का यह मामला कोतवाली संडीला इलाके के एक गांव का है.
- किशोरी शौच के लिए गई थी कि तभी गांव का ही एक युवक उसे वापस लौटते समय अकेला पाकर पकड़ लिया.
- किशोर के साथ युवक जोर जबरदस्ती करने लगा.
- किशोरी के विरोध करने पर युवक ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की भी धमकी दी.
ये भी पढ़ें: चोर-चोर बच्चा चोर... अफवाह या सच!
- किशोरी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े.
- लोगों को अपनी तरफ आता देख कर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
- परिजनों के साथ कोतवाली संडीला पहुंची किशोरी ने पुलिस से मामले की शिकायत की.
ये भी पढ़ें: 12वीं कक्षा के छात्र करते थे लूटपाट की घटनाएं, पुलिस ने किया पर्दाफाश
कोतवाली संडीला इलाके में एक किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. किशोरी की तहरीर पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक