हरदोई: जिले में कुपोषण के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम अब रंग लाने लगी है. मिशन 120 के तहत दो चरणों में 240 गांवों में चलाए गए इस अभियान के तहत 3370 बच्चे कुपोषण से मुक्त हो चुके हैं. इन सभी 240 गांवों को 15 अगस्त तक कुपोषण मुक्त घोषित कर दिया जाएगा. कुपोषण के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
रंग लाई जिला प्रशासन की मेहनत
बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मिशन-120 की शुरुआत की गई थी. दो चरणों वाले इस मिशन के तहत जिला स्तरीय अधिकारी एमओआईसी और सीडीपीओ समेत अन्य कई बड़े अधिकारियों को लगाया गया था. इस मिशन में अब तक 240 गांवों के 3400 कुपोषित बच्चों में से 3370 बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए हैं. महज 30 बच्चे ही लाल श्रेणी में रह गए हैं, जिन्हें जल्द ही उनके परिजनों से मिलकर कुपोषण से मुक्त कराया जाएगा.
अब मिशन के लक्ष्य को हासिल करने पर नजर
जिला अधिकारी ने एक मीटिंग बुलाई और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों के गोद लिए गए गांव में एक या दो बच्चे लाल या पीली श्रेणी में रह गए हैं वह सभी अधिकारी 14 दिन में अपने गोद लिए गांव में एमओआईसी, सीडीपीओ व प्रधान के साथ अति कुपोषित बच्चों के परिवार से मिलकर बच्चे की स्थिति के बारे में बताएं. साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के लिए प्रेरित करें.
मिशन 120 के तहत 240 गांवों में अधिकारियों के गोद लिए गांव में 3400 बच्चों में 3370 बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराया गया है. सिर्फ 30 बच्चे ही कुपोषण की श्रेणी में बचे हैं, जिन्हें भी जल्द ही कुपोषण से मुक्त कराया जाएगा. 15 अगस्त तक इन सभी गांवों को पूरी तरह कुपोषण मुक्त घोषित कर दिया जाएगा.
- पुलकित खरे, जिलाधिकारी