हरदोई : बीते चार दिन से लापता युवती का शव गांव के नजदीक बाग में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. युवती के लापता होने के बाद परिजन उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इससे पहले कि पुलिस युवती का पता लगा पाती उसका शव पेड़ से लटकता मिला है. परिजन युवती के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं हॉरर किलिंग को लेकर भी पुलिस जांच मामले की जांच कर रही है.
लापता युवती का शव बरामद
- वारदात जिले के पचदेवरा थाने के हरिदासपुर गांव की है.
- पिछले चार दिन से लापता युवती का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ है.
- पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर उसके प्रेमी पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया था.
- परिजन प्रेमी पर युवती की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं.
- पुलिस को आशंका है कि परिजन समाज में बदनामी के डर से हॉरर किलिंग को भी अंजाम दे सकते हैं.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.
लापता लड़की की बॉडी जंगल में पेड़ से लटकती हुई मिली है. वो करीब तीन चार दिन पुरानी लग रही है. लड़की तीन चार दिन पहले घर से निकली थी जिसका थाने में मुकदमा भी लिखा गया है. पिता की तहरीर के आधार पर एक युवक की तलाश की जा रही है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक