हरदोई: जिले में दूध कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त दूध कारोबारी बाइक से दूध लेकर बिक्री के लिए जा रहा था. रास्ते में हथियारबंद बदमाशों ने उसे घेरकर गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
कोतवाली संडीला इलाके के आटामऊ गांव निवासी दूध कारोबारी यूनुस (35) की रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूनुस बाइक से दूध लेकर लखनऊ के माल थावर जा रहा था. रास्ते में पहतोइया गांव के पास घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से यूनुस की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुरानी रंजिश के चलते हत्या
दरअसल आटामऊ गांव के ग्राम प्रधान गोविंद की 21 जनवरी 2018 को सड़क के किनारे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने दूध कारोबारी यूनुस और उसके पिता को नामजद किया था. माना जा रहा है कि ग्राम प्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने यूनुस के परिजनों की निशानदेही पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि यूनुस नाम के दूध कारोबारी कि गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्यारोपियों की पहचान की है. परिजनों की तहरीर पर हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.