हरदोई: जिले में हरियाणा से लौटे एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, मजदूर बाजार में अपने बच्चों के लिए तरबूज लेने गया था. इस दौरान तरबूज वाले ने अधिक दाम में तरबूज देने की बात कही. इस पर मजदूर ने मोल भाव किया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी. इस दौरान गांव का ही दबंग मौके पर आ पहुंचा और मजदूर की बाजार में ही पिटाई कर दी. इससे आहत होकर मजदूर ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली.
लॉकडाउन के कारण मजदूर अपने-अपने गांव की ओर पलायन कर रहे हैं. इसी दौरान हरियाणा में मजदूरी कर रहा 30 वर्षीय विनोद भी अपने गांव वापस आया था. विनोद बाजार में अपने बच्चों के लिए तरबूज खरीदने गया. तरबूज बेच रहे व्यक्ति ने विनोद को तरबूज के अधिक दाम बताए, जिस पर विनोद ने दूसरे व्यक्ति को कम दाम में तरबूज देने की बात कही. इस पर तरबूज वाले और विनोद के बीच बहस शरू हो गई. इसी दौरान गांव का दबंग नरेश उर्फ पटेढ़ी भी मौके पर पहुंच गया. दबंग ने मजदूर को भरे बाजार में पीट दिया, जिससे मजदूर आहत हो गया.
पिटाई होने के बाद मजदूर ने 3 मिनट का वीडियो बनाया और उसमें आपबीती कही. मजदूर ने बताया कि कैसे वह गांव में अपने बच्चों के लिए तरबूज खरीदने गया था, जहां तरबूज वाले से बहस होने पर गांव के दबंग नरेश उर्फ पटेढ़ी ने उसकी बाजार में पिटाई कर दी. उसने अपने वीडियो में बताया कि पिटाई होने के कारण वह बहुत आहत हुआ है और अपमानित महसूस कर रहा है, जिसके कारण वह आत्महत्या कर रहा है. मजदूर ने वीडियो में अपनी लाचारी भी बताई कि लॉकडाउन के कारण उसे कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
वहीं मजदूर के परिवार वालों ने जब मजदूर को खोजबीन शुरू की तो वह पूरे बाजार में वह कहीं नहीं मिला. परिजनों ने कई बार उसे कॉल भी किया, जिसका मजदूर ने कोई उत्तर नहीं दिया. इसके बाद परिजन उसको खोज ही रहे थे कि अचानक पेड़ पर उनकी निगाह पड़ी. जहां मजदूर पेड़ से लटका हुआ नजर आया. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि एक युवक जो हरियाणा से लौटा था, उसने फांसी लगाई है. इससे पहले उसने एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने अपनी दर्द भरी दास्तां बयां की है. इस मामले में परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.