हरदोईः लुधियाना से 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 3,094 हरदोई में श्रमिकों को लाया गया. इस दौरान सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और सभी को भोजन और पानी वितरित किया गया. परिवहन विभाग की बसों से सभी को उनके गंतव्य तक रवाना किया गया.
2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से मंगलवार को पंजाब के लुधियाना से 3,094 प्रवासी श्रमिक हरदोई पहुंचे. पहली ट्रेन से 1,594 और दूसरी ट्रेन से 1,500 श्रमिकों को लाया गया. रेलवे स्टेशन पर इन सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान कौंढा रेलवे स्टेशन पर 15 श्रमिक उतर कर भाग गए. सूचना पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है और स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग की.
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लुधियाना से हरदोई 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 3,094 प्रवासी श्रमिकों को लाया गया है. इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है. रोडवेज बसों से सभी को उनके तहसील भिजवाया जा रहा है. जनपद के सभी श्रमिकों को कोरोना राहत सामग्री प्रदान की जाएगी और उन्हें होम क्वारंटाइन कराया जाएगा.