हरदोई: जिले में जाम की समस्या विगत लंबे समय से एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आती रही है. जिम्मेदारों ने इससे निजात के लिए समय-समय पर तमाम रणनीतियां भी तैयार की, लेकिन कुछ खास असर पड़ता नहीं दिखाई दिया. इसका एक अहम कारण चौराहों पर मौजूद अनावश्यक अतिक्रमण भी है. इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने मिड नाइट एक्शन लिया. उन्होंने जिले के प्रमुख चौराहों और रिहायशी इलाकों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अनावश्यक अतिक्रमण को तत्काल मौके पर ही ध्वस्त कराया. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया.
- जिले में बढ़ती जाम की समस्या और अनावश्यक अतिक्रमण के चलते डीएम ने मिड नाइट एक्शन लिया.
- उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक अतिक्रमण लगे चौराहों का भ्रमण किया.
- डीएम ने सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, बिलग्राम चुंगी, जिंदपीर चौराहा आदि मुख्य चौराहों के चौड़ीकरण करने के निर्देश जारी किये.
- इसके साथ ही अनावश्यक अतिक्रमण को तत्काल साफ करवा दिया.
- इन चौराहों पर मौजूद बेतरतीब बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मरों को शिफ्ट करने के आदेश दिए.
- वहीं टूटे और जर्जर नालों को व्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका ईओ को निर्देश को दिए.
- जिलाधिकारी के साथ जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
- निरीक्षण में एडीएम संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार के साथ पीडब्ल्यूडी एक्ससीएन और नगर पालिका ईओ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
सिनेमा चौराहे पर नाम लगे पत्थर और अनावश्यक साइन बोर्ड को तत्काल ध्वस्त कराया गया. वहीं इधर-उधर लगी फिजूल की होर्डिंग्स को भी तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए गए. इस निरीक्षण का उद्देश्य शहर को स्मार्ट और जिले को जाम की समस्या से निजात दिलाना है. इसी को लेकर करीब डेढ़ घंटे शहर का भ्रमण किया गया.
-पुलकित खरे,जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें- कासगंज: डीएम ने रैन बसेरा और वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण, जाना बुजुर्गों का हाल