हरदोई: जिले में 2 सितंबर को विद्युत विभाग के ठेकेदार मयंक अग्रवाल का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया गया था. इस घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अमित कुमार ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया और सीमाएं सील करवा दी थीं.
- 2 सितंबर को मयंक का हुआ था अपहरण.
- पुलिस ने कुछ ही देर में किया था खुलासा.
अपराधी मयंक को लेकर रायबरेली की सीमा तक पहुंच गए थे. एसपी अमित कुमार ने हार नहीं मानी और अन्य जनपदों की सर्विलांस टीमों को भी एक्टिव करवा दिया. इसके बाद कुछ ही देर में अपराधियों को रायबरेली जनपद से गिरफ्तार कर मयंक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया. किडनैप करने वाले मिर्जापुर के रहने वाले मयंक के पार्टनर ही थे. मयंक के सुरक्षित वापस लौटने पर परिजनों ने एसपी अमित कुमार को धन्यवाद दिया.
'सदैव रहेंगे एसपी के आभारी'
शनिवार को मयंक के माता-पिता और बाबा ने एसपी अमित कुमार से मिलकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया. मयंक के बाबा रत्नेश अग्रवाल ने कहा कि एसपी अमित कुमार की सूझ-बूझ और सक्रियता के चलते उनका बेटा आज उनके साथ है, जिसके लिए वे सदैव एसपी के आभारी रहेंगे. रत्नेश अग्रवाल ने कहा कि अगर सीएम योगी के पास अमित कुमार जैसे मजबूत हाथ होंगे, तब प्रदेश से अपराध जरूर खत्म हो जाएगा.
मयंक के पिता राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अगर एक भी दिन लेट हो जाता तो उनके बेटे की जान भी जा सकती थी, लेकिन एसपी अमित कुमार ने उनके बेटे को सकुशल उन्हें सुपुर्द कर ये साबित कर दिया कि आज भी पुलिस की कार्यशैली काबिलेतारीफ है.
एसपी अमित कुमार ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के अपराधों पर भविष्य में भी सघनता के साथ अभियान चलाकर नियंत्रण किया जाएगा.