हरदोई: गांव के किनारे खेत में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला. गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच पड़ताल की. मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
- गांव के किनारे से गुजरने वाली शारदा नहर के किनारे खेत में युवक का शव पाया गया.
- बताया जा रहा है कि ये शव थाना कछौना थाना इलाके के शमशेर नगर के रहने वाले 22 साल के रामसेवक नाम के युवक का है.
- मामले की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना से इलाके में कोहराम मच गया.
- ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ युवक की हत्या का आरोप लगाया है.
- हालांकि परिजनों के मुताबिक मृतक की किसी से रंजिश नहीं थी.
युवक का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच की जा रही है.
कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी