हरदोई: जिले में बघौली थाना क्षेत्र का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़के को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई. दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे. इसलिए परिवार वाले दोनों के प्रेम संबंध के खिलाफ थे. जब दोनों को लगा कि हम साथ जी नहीं सकते तो उन्होंने साथ मरने का फैसला कर लिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के बघौली थाना क्षेत्र का मामला है.
- प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
- प्रेमी-प्रेमिका अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे.
- परिजनों को उनके प्रेम संबंध पर ऐतराज था.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बघौली रेलवे स्टेशन के नजदीक एक युवती मृत अवस्था में मिली थी, जबकि उसके पड़ोस में एक युवक घायल अवस्था में मिला था. जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई. प्राथमिक तौर पर पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. इसी बात को लेकर दोनों ने आत्महत्या की है. उनके परिजनों से बात की जा रही है. अगर इस मामले में कोई तहरीर मिलती है तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक